Patwari Protests: पटवारी बोले, सर्वेयर नियुक्ति के नाम पर निजीकरण को बढ़ावा दे रही सरकार

Patwari Protests

सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से हुए लेफ्ट, तीसरे दिन भी जारी रही पेन डाउन हड़ताल

हनुमानगढ़। नौ सूत्री मांगों को लेकर पटवारियों की बेमियादी पेन डाउन हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही। राजस्थान पटवार संघ उपशाखा के बैनर तले पटवारियों ने बुधवार को भी सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार कर जिला कलक्ट्रेट के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। पेन डाउन हड़ताल के तीन दिन बाद भी सरकार की ओर से सकारात्मक रूख नहीं अपनाए जाने से पटवारियों में सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसके चलते बुधवार की दोपहर को पटवारी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से लेफ्ट हो गए। राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि गिरदावरी पहले से ही संवेदनशील मुद्दा रहा है। Patwari Protests

गिरदावरी पर ही किसानों को फसल खराबे का मुआवजा मिलता है। गिरदावरी के जरिए ही बीमा व एमएसपी का लाभ मिलता है। लेकिन राज्य सरकार की ओर से सर्वेयर नियुक्ति के नाम पर निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। जब निजीकरण कर दिया जाएगा तो गिरदावरी होगी या नहीं इसकी गारंटी लेने वाला कोई नहीं होगा। जबकि पटवारी एक सरकारी कड़ी है जो किसानों के हित में काम करती आ रही है। किसान और पटवारियों का हमेशा से ही चोली-दामन का साथ रहा है। किसान के बेटे भी पटवारी हैं। जिला महामंत्री मुकेश सहारण ने कहा कि सर्वेयर की नियुक्ति इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं है।

प्राइवेट व्यक्ति की ओर से गिरदावरी की जाएगी। उसकी कोई गारंटी नहीं होगी। किसानों को दर-दर भटकना पड़ेगा। अगर इस कार्य में कोई गलती होती है तो उसके लिए पटवारी जिम्मेवार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नौ सूत्री मांगों को लेकर किए गए आंदोलन के समय सरकार की ओर से पटवारियों से सिर्फ वार्ता की जाती है। सकारात्मक वार्ता के नाम पर आंदोलन समाप्त करवा दिया जाता है। पटवारियों को बार-बार आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। भू अभिलेख निरीक्षक पद के लिए डीपीसी की प्रक्रिया लंबित पड़ी है। उन्होंने बताया कि आंदोलन की आगामी कड़ी में 16 जनवरी को प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन होगा।

20 जनवरी को प्रत्येक पटवारी जिला मुख्यालय पर पहुंचेगा और रैली एवं धरना-प्रदर्शन में शामिल होगा। इसके बावजूद भी अगर सरकार नहीं चेती तो आंदोलन तेज किया जाएगा। पटवारियों ने गिरदावरी एप में अपेक्षित आवश्यक संशोधन करवाने, पटवारी से भू अभिलेख निरीक्षक पद की डीपीसी, भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद की डीपीसी, पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षकों को डेस्कटॉप, प्रिंटर, लेपटॉप एवं टैबलेट उपलब्ध करवाने, संयुक्त कैडर की वरिष्ठता सूची जारी करने, पटवारी की हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी करने आदि की मांग दोहराई। Patwari Protests

Ayushman Arogya Mandir: आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र 17 एसटीजी अब क्वालिटी सर्टिफाइड