जमीन के इंतकाल का रिकॉर्ड निकलवाने के लिए मांगी थी रिश्वत | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Bribe: पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के दौरान शुक्रवार को राजस्व हलका गांव जस्सियां, जिला लुधियाना में तैनात पटवारी अनिल नरूला को 25000 रिश्वत की मांग करने और लेने के आरोप में रंगे हाथों काबू किया है। जानकारी देते हुए विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी को मेजर सिंह निवासी न्यू अमर नगर, लुधियाना की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। Ludhiana News
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलैंस ब्यूरो के पास पहुंच करके अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त मुलजिम ने उसकी पैतृक जमीन के इंतकाल का 25 सालों का राजस्व रिकार्ड देने के बदले 25,000 रुपए की मांग की थी। इस शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के बाद आर्थिक अपराध शाखा ( ई.ओ.डबल्यू.) लुधियाना यूनिट की विजिलैंस टीम ने जाल बिछाया और दोषी को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया गया। Ludhiana News
प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में उक्त दोषी के खिलाफ विजिलैंस ब्यूरो के थाना ई. ओ. डब्ल्यू. लुधियाना में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मुलजिम को कल माननीय अदालत में पेश किया जायेगा और मामले की आगे कार्यवाही जारी है। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– जनता के विश्वास पर एक बार फिर पुन: बनेगी भाजपा सरकार: हरविन्द्र कल्याण