रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

मामला दर्ज कर छानबीन शुरू

जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने प्रतापगढ़ के एक पटवारी को 6500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के प्रतापगढ़ ब्यूरो प्रभारी नरेंद्रसिंह चारण ने बताया कि पटवारी गोपाल मीणा ने रिश्वत की यह राशि एक किसान के खेत पर पत्थरगढ़ी करवाने की एवज में ली थी। उन्होंने बताया कि असावत के परिवादी बसंतीलाल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके खेत की पत्थरगढ़ी करवाने के आदेश एक वर्ष पहले हो चुके है, लेकिन पटवारी गोपाल उससे आठ हजार रुपए की मांग कर रहा है।

परिवादी ने इसके लिये एक हजार रुपए पटवारी को पहले ही दे दिए थे। बाद में साढे छह हजार रूपये देने पर पटवारी ने सहमति दे दी। उन्होंने बताया कि परिवादी द्वारा पटवारी गोपाल मीणा को उसके हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान पर रिश्वत की राशि देते ही टीम ने उसे दबोच लिया। एसीबी ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।