कोरोना की मुक्ति तक पटवारी ने गाँव को गोद लिया

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में बाड़मेर जिले का एक पटवारी अशोक सिंह चारण ने कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में एक गाँव को गोद लेकर मिसाल कायम की है। चारण ने एक अनोखी पहल करते हुए कोरोना वायरस के खात्मे तक जिले के एक गाँव को गोद लिया है।(Patwari Ashok Singh)  इसके लिए उन्होंने बाड़मेर तहसील की उण्डखा पंचायत के पूनड़ो की बस्ती गाँव को चुना है। उन्होंने गांव के लोगों को भरोसा दिलाया है कि उनके हर सुख दुरूख में वे उनके साथ है तथा हमेशा गांव के हित में कार्य करेंगे।

गोद लेने के बाद उन्होंने सबसे पहले बाड़मेर स्थित नंदी गौशाला को एक गाड़ी चारे के लिए पच्चीस हजार रुपए का चैक बाड़मेर के विधायक को सौंपा। चारण ने उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र को लिखे पत्र में कहा कि कोरोना की मुक्ति तक वे पूनड़ो की बस्ती के लोगों के लिए काम करते रहेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।