Ashok Gehlot: प्रदेश में होगा 1035 पटवार मण्डलों का सृजन

Jaipur News
लागू हो सकती है ओल्ड पेंशन स्कीम?

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में 1035 नए पटवार मण्डलों के सृजन की मंजूरी दी है। गहलोत के इस निर्णय से आमजन को राजस्व, प्रशासनिक एवं सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यों में सुगमता होगी। प्रस्ताव के अनुसार, अजमेर में 21, अलवर में 18, बांसवाड़ा में 12, बांरा, चूरू, धौलपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर में 15-15, बाड़मेर में 11, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 63, बीकानेर में 128, बूंदी में 28, चित्तौड़गढ़ में 10, हनुमानगढ़ में 58, जयपुर में 35, जैसलमेर में 20, जालोर में 66, झालावाड़ में 14, झुंझुनूं में 18, जोधपुर में 51, करौली में 27, कोटा में 16, नागौर में 70, पाली में 20, प्रतापगढ़ में 26, राजसमन्द में 17, श्रीगंगानगर में 75, सीकर में 30, सिरोही में 14, टोंक में 34 तथा उदयपुर में 77 पटवार मण्डलों का सृजन होगा।

मालपुरा में खुलेगा एडीएम कार्यालय | Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टोंक जिले के मालपुरा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) कार्यालय खोलने की मंजूरी दी है। गहलोत के इस निर्णय से मालपुरा, टोड़ारायसिंह व पीपलू क्षेत्र की जनता को राजस्व एवं आमजन से जुड़े कार्यों में आसानी होगी। साथ ही, सरकारी योजनाओं तथा प्रशासनिक कार्यों की निगरानी बेहतर तरीके से सम्पादित की जा सकेगी।

इस कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में मालपुरा, टोड़ारायसिंह एवं पीपलू के उपखंड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय सम्मिलित होंगे। इस प्रकार नए एडीएम कार्यालय में कुल तीन उपखंड एवं इतनी ही तहसीलें, 34 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 136 पटवार मंडल तथा 446 राजस्व गांव शामिल किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के उददेश्य से मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। Patwar Mandal

यह भी पढ़ें:–Haryana News: हरियाणा सीएम आए मूढ में, की 4 बड़ी घोषणाएं