पहले दिन की पटवार परीक्षा सम्पन्न, नेटबंदी के बीच आज भी होगी परीक्षा

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिले के 35 सेंटर्स पर पटवार भर्ती परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई। निर्धारित समय सुबह साढ़े आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई परीक्षा में 14040 अभ्यर्थियों की जगह 9497 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। बताया गया कि पहली पारी में 67.64 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सामचार लिखे जाने तक दूसरी पारी के अभ्यर्थियों का डाटा जारी नहीं हुआ था और परीक्षा की दोनों पारियां शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रदेशभर के 23 जिलों में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों ने पहले चरण के पेपर को आसान बताया। उन्होंने कहा कि गणित और रीजनिंग के सवालों को छोड़कर सब कुछ सीधा-सीधा पूछा गया था। ऐसे में पटवारी भर्ती परीक्षा की कट आॅफ ज्यादा जाने की संभावना है। परीक्षा के चलते महाविद्यालय रोड़ व बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों का मेला लगा रहा। इधर ड्रैस कोड को लेकर हर सेंटर पर कर्मचारी खासे सख्त नजर आए। परीक्षा के दौरान महिला कैंडिडेट्स को दुपट्टा पहन कर प्रवेश नहीं करने दिया गया। ऐसे में सेंटर के बाहर दुपट्टे टंगे नजर आए। वहीं गहनों को लेकर भी बेहद सख्ती दिखी। सेंटर्स के बाहर कैंडिडेट्स ने नाक के कोके, चूड़ियां, रबड़ बैंड आदि उतारे। सेंटर्स पर महिला कैंडिडेट्स के लिए चोटी बांधने के लिए साधारण रबड़ की व्यवस्था की गई। सेंटर्स पर केवल स्लीपर चप्पल पहन कर प्रवेश की अनुमति थी। ऐसे में स्लीपर के अलावा कोई भी चप्पल पहन कर आने वाले कैंडिडेट्स की चप्पल और जूते बाहर ही उतरवा लिए गए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुई रीट परीक्षा में बीकानेर के कैंडिडेट के चप्पल के जरिए नकल करने का मामला सामने आने के बाद इस बार साधारण चप्पलों के अलावा अन्य चप्पल पहनकर प्रवेश की अनुमति ही नहीं दी गई। अभ्यर्थियों के लिए रोड़वेज विभाग व परिवहन विभाग द्वारा विशेष बसों का संचालन किया गया।

35 सेंटर्स पर होगी परीक्षा

पटवारी भर्ती परीक्षा शनिवार और रविवार को दो पारियों में जिले के 35 सेंटर्स पर होगी। परीक्षा शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक तथा दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक दो पारियों में होगी। प्रत्येक पारी में 14040 कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे। इसी तरह रविवार को भी दो पारियों में परीक्षा होगी।

आज भी रहेगी नेटबंदी

संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में पटवार भर्ती परीक्षा के चलते शुक्रवार देर रात जारी किए गए आदेश के चलते शनिवार के बाद रविवार को भी नेटबंदी रहेगी। इस दौरान मोबाइल में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक नेट बंद रहेगा। इस संबंध में बीकानेर के संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने आदेश जारी करके तीनों जिला कलक्टर्स को पाबंद किया है। आदेश में कहा गया है कि दोनों दिन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 2जी, 3जी व 4जी डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया माध्यम बंद रहेंगे। इस दौरान लैंडलाइन, मोबाइल, लीज लाइन व ब्राडबैंड से वॉइस कॉल हो सकेगी। इस दौरान अस्पताल, इंडस्ट्री व बैंक एरिया में छूट रहेगी। इस दौरान अगर कोई प्रतिबंधित एरिया में मोबाइल डाटा का उपयोग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।

नेट बंद फिर भी नकल गिरोह सक्रिय दो दर्जन को पकड़ा

राजस्थान में शनिवार को आयोजित पटवारी परीक्षा के दौरान बीकानेर, डूंगरपुर, बारां, भरतपुर, जोधपुर, जयपुर में डमी कैंडिडेट बनकर व ब्लूटूथ से नकल कराते हुए 15 लोगों को पेपर बेचते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा परीक्षा में 8 फर्जी कैंडिडेट को पकड़ उनसे पूछताछ की जा रही है। समचार लिखे जाने तक मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

जोधपुर : पेपर बेचते 5 पकड़े

पुलिस ने 5 लोगों को पेपर बेचते हुए गिरफ्तार किया है। इन्होंने कई युवकों को पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर बेच दिया। हालांकि जांच में पता लगा कि जो पेपर बेचा गया है, वह डमी पेपर है। जिन युवकों को पेपर बेचा गया, उन्हें भी पता नही था कि ये असली पेपर है या फिर नकली पेपर है। पुलिस पांचों युवकों से पूछताछ कर रही है।]

भरतपुर : पेपर के साथ 10 पकड़े

पुलिस ने भरतपुर में पटवारी भर्ती के पेपर के साथ 10 युवकों को पकड़ा है। इनका अलवर में सेंटर आया हुआ था। फोन लोकेशन के आधार पर इन्हें नगर से पकड़ा है। ये एक दिन पहले भरतपुर से आगरा गए थे। फिर वापस लौट आए। इनसे पेपर सामग्री मिली है। पुलिस असली पेपर से मिलान कर रही है।

जयपुर : ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा

आदर्श नगर में सेंटर से जयपुर पुलिस ने एक युवक को ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकड़ा है। वह सेंटर में ब्लूटूथ लेकर अंदर चला गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

बारां : दो डमी कैंडिडेट पकड़े गए

बारां पुलिस ने दूसरे की जगह पर परीक्षा देते हुए दो डमी कैंडिडेट को पकड़ा है। उसके 4 साथियों को भी पकड़ा गया है। दौसा निवासी चेतन मीणा का सेंटर अपेक्स स्कूल में आया था। उसकी जगह पर पटना निवासी रोशन कुमार पेपर देने पहुंचा। उसकी फोटो मैच नहीं हुई तो रोशन को पूछताछ में पकड़ लिया। इसके अलावा दौसा निवासी दिलराज की जगह पर जोधपुर के कान्हासर निवसाी रोहिताश को पेपर देते हुए पकड़ा है। बिहार के तीन साथियों को हिरासत में लिया है।

डूंगरपुर : डेढ़ लाख में डमी कैंडिडेट पहुंचा

बोरी में गुरूकुल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के अंतिम समय में पाली निवासी अशोक कुमार पहुंचा। उसके प्रवेश पत्र व आईडी कार्ड मांगे गए। दस्तावेजों में काफी चेंज दिखने पर पूछताछ की गई। उसने पुराना फोटो होने की बात कहीं। उसे अंदर परीक्षा देने भेज दिया। उसकी भाषा पर संदेह होने पर नजर रखी। बाद में पुलिस को सूचना देकर बुलाया। जैसे ही वह बाहर आया तो उसे पकड़ लिया। उसने बताया कि वह भरत सिंह निवासी बांसवाड़ा की जगह पर डमी कैंडिडेट बनकर आया था। और डेढ़ लाख रुपए में पेपर की डील हुई थी।

बीकानेर : ब्लूटूथ के साथ दो पकड़े

रीट पेपर में चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल कराने वाला तुलसाराम अभी फरार है। पुलिस ने उसके भतीजे सौरव कालेर के घर जयनारायण व्यास कालोनी में छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली कि सौरव नकल कराने का सामान बेच रहा है। सौरव पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया। मकान की तलाशी में काफी नकल कराने का सामान मिला। पुलिस ने उम्मेदाराम व चौधरी कॉलोनी निवासी राजाराम को ब्लूटूथ के साथ गिरफ्तार किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।