जींद (सच कहूं / कुलदीप नैन)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए नित नए मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। जो कि अपने आप में बेमिशाल है। आज हम आपको ऐसे ही डेरा अनुयायी से रुबरु करवाएंगे, जिनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। राजेश हिंदुस्तानी, हिसार 12 वर्षों से तिरंगा अपने हाथ में थामे हुए है। वे जहां भी जाते है तिरंगा शान के साथ अपने साथ लेकर जाते हैं।
राजेश हिंदुस्तानी का कहना कि देश भक्ति की भावन पूज्य गुरु जी ने ही मेरे अंदर भरी है। मेरा परिवार बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है। मैंने खुद भी पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से गुरुमंत्र लिया हुआ है। मैं पूज्य गुरु जी का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरे परिवार को बुराइयों से बचाकर रामनाम के साथ जोड़ रखा है।
जींद में उमड़ा जनसैलाब
हुड्डा ग्राउंड, नजदीक एकलव्य स्टेडियम जींद जोन की विशाल रुहानी नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान हजारों की संख्या में साध-संगत ने पहुंचकर राम नाम का गुणमान किया। नामचर्चा पंडाल को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। नामचर्चा को लेकर साध-संगत में काफी उत्साह देखा गया। नामचर्चा के दौरान जींद ब्लॉक सहित आसपास की साध-संगत ने भी भाग लिया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर की। इस मौके पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए ब्लॉक जींद की साध-संगत ने 100 जरुरतमंद परिवारों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े भी वितरित किए गए।
नामचर्चा के दौरान कविराज भाईयों ने भजनों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नामचर्चा के दौरान डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने पूज्य गुरुजी के वचनों पर अमल करते हुए उनके जीवन में आए परिवर्तन व अपने साथ हुए साक्षात चत्मकार साध-संगत को सुनाए। साध-संगत की सुविधा के लिए नामचर्चा पंडाल में बड़ी-बड़ी स्कीनें भी लगाई गई थी, ताकि साध-संगत को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। नामचर्चा में जींद विधानसभा के विधायक डॉ. कृष्णा मिड्डा ने भी पहुुंचकर डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज डेरा सच्चा सौदा के नाम अनेक विश्व रिकार्ड दर्ज है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की जितनी भी तारीफ की जााए, उतनी कम है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।