Patna Accident: ट्रक-ऑटो की टक्कर, 7 की मौत

Madhya Pradesh News
Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश में सवारी गाड़ी खाई में गिरी, 6 की दर्दनाक मृत्यु

पटना, (एजेंसी)। बिहार के पटना जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिले के थाना क्षेत्र मसौढ़ी में रविवार देर रात एक ट्रक ने यात्रियों से भरे एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार 7 लोग मारे गए। घटना में कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं। Patna Accident

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि उन्हें देर रात मसौढ़ी थाना अंतर्गत स्थित नूरा पुल के पास एक ट्रक और एक ऑटो के बीच टक्कर होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां 7 व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि की गई। बताया गया कि रेत से भरे ट्रक ने सवारियों से भरे आॅटो में टक्कर मार दी। घटना में आॅटो सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक की टक्कर से ऑटो पूरी तरह कुचला गया और 7 लोग उसके नीचे कुचले गए। सभी मृतक मजदूर बताए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूर पटना से मजदूरी करके तारेगना स्टेशन पर उतरे थे और फिर वहां से आॅटो लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच पितवांस की ओर से जा रहे एक रेत से भरे ट्रक से ऑटो की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना में मृतक शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Patna Accident

Hanumangarh News: टोल प्लाजा कर्मचारियों को पीटा, गाड़ी चढ़ाने की कोशिश