दिल्ली में ब्लैक फंगस पीड़ित मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज: कांग्रेस

black fungus in Delhi

कांग्रेस नेता ने बैजल को दिल्ली में ब्लैक फंगस की दस्तक पर पत्र लिखा

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेश कुमार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर कहा है कि राजधानी में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस)की बीमारी ने दस्तक दे दी है लेकिन केजरीवाल सरकार ने इससे निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है। डा. कुमार ने बैजल से कहा कि इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को दिल्ली के किसी अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है क्योंकि दिल्ली के किसी अस्पताल में इस बीमारी से लड़ने के लिए सेंटर नहीं बने हैं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे बड़े दु:ख से आपको बताना पड़ रहा है कि एम्स के डायरेक्टर डा. रणदीप गुलेरिया की चेतावनी के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बीमारी से लड़ने के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया है, ना ही दिल्ली में सेंटर बनाए, ना ही कोई अलग से अस्पताल बनाए हैं। उन्होंने बैजल को अवगत कराया कि देश के कई राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में इस बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए अलग सेंटर और अस्पताल बना दिए हैं और मुफ़्त में इलाज कराने की घोषणा की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अभी भी सोए हुए हैं। इस बीमारी को देखते हुए दिल्ली के अंदर इस बीमारी के मरीजों के लिए अलग से अस्पताल/ सेंटर बनाए जाएँ। और उनमें इन मरीजों का मुफ़्त इलाज किया जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।