172 ईसीजी, 189 एक्सरे और 5038 लैब टैस्ट किए मुफ़्त : कुमार सौरभ राज | Mobile Medical Unit
- दिसम्बर माह दौरान जिले के 379 गांवों का किया दौरा
फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज़ )। पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सेहत विभाग की ओर से चलाई जा रही (Mobile Medical Unit) मैडीकल मोबाईल यूनिट लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। अब लोगों को अति आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं गांव स्तर पर मिल रही हैं, जिससे उनको स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों नहीं जाना पड़ता और घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। इस संबंधी जानकारी देते सिविल सर्जन फरीदकोट डॉ. राजिन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार के इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए फरीदकोट जिले में मोबाइल मैडीकल बस चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत जिले के देहाती निवासियों को मुफ़्त मैडीकल सुविधाएं प्रदान करवाई जा रही हैं।
सेहत विभाग फरीदकोट के मोबाईल मैडीकल यूनिट की ओर से बीते महीने दिसंबर, 2019 दौरान जिले के 379 गांवों का दौरा कर 11762 मरीजों का मैडीकल चैकअप किया गया। जिनमें 6031 पुरू ष व 5731 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 5038 के लैब टैस्ट और 172 जरूरतमंदों की ईसीजी और 189 एक्सरे मुफ़्त किये गए।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लाभप्रद साबित हो रही मैडीकल बस सेवा
यह मोबाईल मैडीकल बस जरूरतमंदों तक पहुंचकर सेहत सेवाएं देने साथ जिले के दूर-दराज के क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के गांवों में रहते बुजुर्ग, दिव्यांग, बच्चे व अन्य जरूरतमंद व्यक्ति जो अस्पताल तक दवा लेने के लिए नहीं पहुंच सकते, ऐसे मरीजों को दवा, सेहत सुविधाएं पहुंचाने के लिए यह मैडीकल बस सेवा लोगों के लिए काफी लाभप्रद साबित हो रही है।
गांवों व स्लिम बस्तियों में जाकर किया जाता है मरीजों का चैकअप
इस संबंधी जानकारी देते सीनियर मैडीकल अधिकारी डॉ. चंद्र शेखर कक्कड़ ने बताया कि इस मोबाइल मैडीकल यूनिट के डॉक्टरों और पैरा मैडीकल स्टाफ की ओर से रविवार व गजटिड छुट्टियों को छोड़ कर रोजमर्रा की सुबह 9बजे के बाद दोपहर 3 बजे तक अलग -अलग गांवों व स्लिम बस्तियों में जाकर मरीजों का चैकअप किया जाता है।
मैडीकल मोबाईल यूनिट द्वारा मैडीकल टीम की ओर से गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों का चैकअप आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल मैडीकल यूनिट में एक पुरूष मैडीकल अधिकारी, स्टाफ नर्स, रेडियोग्राफर चालक और हैल्पर की तैनाती की गई है। इस यूनिट की ओर से रोजमर्रा की लगभग दो गांवों के मरीज चैक किये जाते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।