Patiala Heritage Saras Mela: ‘पटियाला हैरीटेज व सरस मेले’ की मेजबानी करने के लिए पटियाला तैयार

Patiala Heritage Saras Mela
Patiala Heritage Saras Mela: ‘पटियाला हैरीटेज व सरस मेले’ की मेजबानी करने के लिए पटियाला तैयार

14 फरवरी को शीश महल में लगेंगी सरस मेले की रौनकें

  • आज नेचर वॉक से होगा पटियाला हैरीटेज का आगाज

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala Heritage and Saras Mela: पटियाला शहर 13 फरवरी से शुरू होने जा रहे पटियाला हैरीटेज फैस्टीवल व 14 फरवरी से शीश महल में लगने वाले सरस मेले की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रीती यादव ने शहर के विभिन्न स्थानों पर होने वाले पटियाला हैरीटेज के समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होेंने पट्यालवियों को खुला संदेश देते कहा कि हैरीटेज फैस्टीवल की शुरूआत 13 फरवरी को सुबह 7 बजे इन्वायरनमैंट पार्क पटियाला से नेचर वॉक से होगी व इसी तरह सुबह 9 बजे बारांदरी बाग में हैरीटेज फूड व फ्लावर फैस्टीवल होगा व शाम 6 बजे प्रसिद्ध अदाकारा पदमश्री निर्मल रिशी एतिहासिक नाटक ‘सरहिंद दी दीवार’ का मंचन हरपाल टिवाना कला केन्द्र नाभा रोड में किया जाएगा। Patiala Heritage Saras Mela

उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को सुबह 8:30 बजे शाही समाध से किला मुबारक तक हैरीटेज वॉक होगी व दोपहर 1 बजे शीश महल में सरस मेले का उद्घाटन होगा। इसी दिन शाम 6 बजे पोलो ग्राऊंड में लखविन्दर वडाली प्रस्तुति देंगे। 15 को सुबह 11 बजे संगरूर रोड पर पटियाला एविएशन कॉम्प्लैक्स सिविल एयरोडरम में एयरो शो होगा। उन्होंने बताया कि सरस मेले में 15 को सतविन्दर बुग्गा, 16 को गलोरी बावा, 17 को गुरजीत जीती, 18 को सरदार अली, 19 को मोहम्मद इरशाद, 20 को समर वीर व 21 को रंजीत बावा सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। इस मौके पीडीए के मुख्य प्रशासक मनीशा राणा, एसपी. सरफराज आलम, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ग्रामीण विकास अनुप्रिता जौहल, इशा सिंगल, इसमत विजय सिंह, संयुक्त कमिशनर दीपजोत कौर उपस्थित थे।

सरस मेले की टिकट 20 रुपये | Patiala Heritage Saras Mela

पटियाला हैरीटेज फैस्टीवल के शहर की विभिन्न जगहों पर होने वाले समारोह में एंट्री फ्री है। जबकि शीश महल में लगने वाले सरस मेले की टिकट 20 रुपये रखी गई है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग सहित सुचारू ट्रैफिक के लिए पूरे प्रबंध जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने किए हैं।

16 राज्यों के 300 कलाकार देंगे प्रस्तुति

सरस मेले में उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा 16 राज्यों के 300 से अधिक कलाकारों की प्रस्तुतियों का प्रबंध किया गया है। इनमें पंजाब के लोक नाच, मुरली राजस्थानी की पंजाबी लोक गायकी, राजस्थान का तेराताल, हरियाणा का घूमर, गुजरात का सिद्धी धमाल, उतराखंड की छपेली, हिमाचल प्रदेश की नाटी, आंध्रप्रदेश के तपड़गुलू नाच, असम के बीहू, छत्तीसगढ़ के पंथी, उड़ीसा के गोटीपुआ, जंमू कश्मीर की धमाली की प्रस्तुतियां होंगी। जबकि मेले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के नृत्यक, बीन वादक, बहुरूपिए सहित अन्य अहम मनोरंजन कार्यक्रम की प्रस्तूति देंगे।

यह भी पढ़ें:– सीएम आवास का घेराव करने जा रहे अध्यापकोंं को पुलिस ने रास्ते में रोका, हुई धक्का-मुक्की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here