पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी की वार्षिक एथलैटिक मीट धूमधाम से शुरू

Game

एथलीट हरमिलन ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड | Game

  • लगभग 50 कालेजों के 900 एथलीटर लेंगे प्रतियोगिता में भाग

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर तूर)। खेल विभाग पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला द्वारा डा. बीएस घुम्मण वाइस चांसलर (Game) के नेतृत्व में पंजाबी यूनिवर्सिटी की 57वीं वार्षिक एथलैटिक मीट का शुभारंभ किया गया। डा. गुरदीप कौर रंधावा निर्देशक खेल विभाग के नेतृत्व में तीन दिवसीय मुकाबलों में पंजाबी यूनिवर्सिटी के विभिन्न कालेजों की 40 लड़कियों और 45 लड़कों की टीमों में लगभग 900 खिलाड़ी /खिलाड़ियों भाग ले रहे हैं। खेल मुकाबलों के पहले दिन मदन लाल जलालपुर विधायक हलका घनौर ने बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करते विशेष के तौर पर खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर हौसला बढ़ाया।

मदन लाल जलालपुर ने कहा कि खेल विभाग यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस एथलेटिक मीट को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित करना एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने गुरू नानक देव जी की सामाजिक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को गुरू जी की शिक्षाओं से सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। जबकि वर्सिटी के डीन अकादमिक मामले डा. गुरदीप सिंह बत्तरा ने खेल विभाग द्वारा समय-समय पर खिलाड़ियों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं की भी सराहना की। इस मौके मुख्य मेहमान मदन लाल जलालपुर ने खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए पहले स्थान पर रही हरमिलन बैंस को 31 हजार, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही रेनूं रानी और ज्योति को क्रमवार 21-21 हजार रुपए नकद इनामी राशि देकर सम्मानित किया।

ये रहे परिणाम | Game

महिलाओं के 800 मीटर दौड़ मुकाबलों में नेशनल फिजिकल कालेज चुप्पकी की राष्ट्रीय एथलीट हरमिलन बैंस ने अपना पिछले साल का ही रिकार्ड जोकि 2:13.76 सेकिंड था को तोड़ते हुए 2:13.15 सेकिंड के साथ नया रिकार्ड कायम किया। जबकि गौ. महेन्दरा कालेज की एथलीटों में रेनूं रानी और ज्योति ने क्रमवार 2:19.41 सेकिंड के साथ दूसरा और 2:50.40 सेकिंड के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं के 5000 मी. दौड़ मुकाबलों में नेशनल फिजिकल कालेज चुपकी की परमिन्द्र कौर ने 18:29.26 सेकिंड का समय लेकर पहला, चहल फिजिकल कालेज कल्याण की शैली धाम ने 19:31.83 सेकिंड का समय लेकर दूसरा और इसी कालेज की मनीषा ने 20:00.59 सेकिंड का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पुरुषों के डिस्कस थ्रो मुकाबलों में चहल फिजिकल कालेज कल्याण के मनिन्द्रजीत सिंह ने 48.28 मीटर के साथ पहला, गुरू नानक कालेज बुढलाडा के सुखवंत सिंह ने 47.15 मीटर के साथ दूसरा और माता गुजरी कालेज फतेहगढ़ साहब के करनवीर सिंह ने 42.81 मीटर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त करन में सफलता हासिल की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।