पटियाला पुलिस ने वांछित तस्कर को दबोचा, लाहोरी गेट से दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

Patiala News
Patiala News : पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

ग्राहक को 1500 कैप्सूल बेचने के लिए कर रहा था इंतजार | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। Patiala News: पटियाला के त्रिपड़ी पुलिस स्टेशन में नशा तस्करी के केस में वांटेंड चल रहे एक युवक को अनाज मंडी पुलिस टीम ने नशीले कैप्सूल बेचते हुए अरेस्ट किया है। 27 साल का राजेश कुमार नामक यह आरोपी डीसीडब्लयू पुल के नीचे 1500 कैप्सूल लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था। जहां पर सीआईए स्टाफ पटियाला के इंचार्ज शमिंदर सिंह की सुपरविजन में टीम ने रेड कर इसे अरेस्ट किया है।

हरी नगर फोकल पॉइंट के रहने वाले राकेश कुमार उर्फ बची के खिलाफ 12 केस पहले से ही चल रहे थे। एसएसपी वरूण शर्मा ने बताया कि 12 पुलिस केस दर्ज होने के बाद आरोपित मई 2024 में त्रिपड़ी में दर्ज नशा तस्करी के केस में वांटेंड चल रहा था। सीआईए स्टाफ के एसआई जस्टिन सादिक व उनकी टीम ने लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन इलाके से एक अन्य ड्रग स्मगलर पकड़ा है, जिसकी पहचान नवीन कुमार निवासी भीम नगर सफाबादी गेट के रूप में हुई है। 50 साल का यह आरोपी सातवीं पास है जो लेबर का काम करते हुए नशे की तस्करी करने लगा था।

लाहौरी गेट में केस दर्ज | Patiala News

इस आरोपी के खिलाफ जून 2024 में लाहौरी गेट में नशा तस्करी का केस दर्ज हुआ था लेकिन जमानत पर बाहर आते ही फिर से ड्रग स्मगलिंग करने लगा था। इस आरोपी को झाल साहिब गुरूद्वारा साहिब के नजदीक 610 नशीले कैप्सूल सहित अरेस्ट किया है। एसएसपी ने कहा कि इन दोनों आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान कैप्सूल मुहैया करवाने वाले के बारे में पता किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– जमीन अधिग्रहण मामला: पाडला के ग्रामीणों ने दुसरे दिन सचिवालय पहुँच किया प्रदर्शन , डीसी को सोंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here