रात के समय दुकानों के ताले तोड़कर देते थे घटनाओं को अंजाम
पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) पटियाला पुलिस ने चोरी करने वाले अंतरराज्जीय चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनसे चोरी किया सामान व धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं। (Patiala) जानकारी देते डीएसपी डी सुखअमृत सिंह रंधावा ने बताया कि इंस्पैक्टर शमिन्द्र सिंह इंचार्ज सीआईए पटियाला के नेतृत्व में एसआई जस्टिन सादिक सीआईए स्टाफ सहित पुलिस पार्टी ने बायपास पुल के नजदीक अद्ध-वाला पीर में नाकाबन्दी की हुई थी, जिन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर सागर पुत्र राजी निवासी मिर्च मंडी ढेहा बस्ती थाना सिटी राजपुरा, सालू व अकबर पुत्र सुच्चा सिंह निवासी गांव भोल कलोता थाना तलवाड़ा जिला होशियारपुर, बलविन्द्र सिंह पुत्र लाल चन्द निवासी गांव भोल कलोता
यह भी पढ़ें:– बठिंडा पुलिस को आग से झुलसकर मौत का दिया था झूठा बयान
थाना तलवाड़ा जिला होशियारपुर, सिकन्दर राम पुत्र तेजा राम निवासी राजपुरा, राही पुत्र बिट्टू निवासी राजपुरा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह आरोपी रात के समय सैनेटरी/इलैक्ट्रिशियन की दुकानों के ताले तोड़कर सामान चोरी करते थे, जिन्होंने पंजाब व हिमाचल प्रदेश के कई शहरों, कस्बों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों के पास से 2 कृपानें, 1 ताला काटने वाली लोहा कैंची, 1 राड लोहा, 1 इलैक्ट्रोनिक कट्टर व आल्टो कार बरामद की है। इसके अलावा चोरी का सैनेटरी का सामान बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये बनती है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना सागर है। इस गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ पहले भी चोरी, लूटपाट के मामले पंजाब व हिमाचल प्रदेश में दर्ज हैं, जिनमें यह गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुके हैं व कई केसों में भगोड़े भी चल रहे हैं।
गांवों में कुर्सियां व चादरें बेचने के लिए लगाते थे फेरियां
गिरोह के सदस्य अलग-अलग टुकड़ियों में शामिल होकर मोटरसाईकिल पर सवार होकर गांवों व शहरों के साथ लगते कस्बों में कुर्सियां व चादरें बेचने के लिए जाते थे, जहां वह आते जाते समय सैनेटरी व इलैक्ट्रिशन की दुकानों की पहचान करते थे व फिर रात के समय रैकी की गई दुकानों के ताले तोड़कर सामान चोरी कर लेते थे। चोरी किए सामान में से लोहा, तांबा व पित्तल को अलग-अलग कर कबाड़ियोंं को बेच देते थे। चोरी करने के बाद गिरोह के सभी सदस्य अपने अलग-अलग ठिकानों पर चले जाते थे। इस गिरोह के सदस्य हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना व डेरा साहिब के एरिया में बनी चुंगियों में चले जाते थे। इस गिरोह के पकड़े जाने से जिला पटियाला, संगरूर आदि की कई वारदातें ट्रैस हुई हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।