Baccha Chor Gang: दिल्ली से जुड़े हैं गिरोह के तार, 15-20 बच्चों की हुई है खरीद-फरोख्त

Patiala News
Patiala News: मामले की जानकारी देते एसपी सिटी सरफराज आलम व अन्य।

बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश | Patiala News

  • पांच आरोपी गिरफ्तार, दो नवजात बच्चे भी किए बरामद
  • गरीब व जरूरतमंद परिवारों को लालच देकर बनाते थे निशाना | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर तूर)। Baccha Chor Gang: पटियाला पुलिस ने नवजात शिशुओं की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो नवजात बच्चियां भी बरामद की गई हैं। पुलिस का दावा है कि गिरोह के तार दिल्ली से जुड़े हैं। Patiala News

जानकारी देते हुए एसपी सिटी सरफराज आलम ने बताया कि थाना कोतवाली इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ढिल्लों की टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान महिला एसआई गुरप्रीत कौर ने साथी कर्मचारियों के साथ मिलकर कुलविंदर कौर उर्फ मनी पुत्री जगसीर सिंह निवासी गांव कुसा जिला मोगा, जोकि निजी अस्पताल में नर्स का काम करने के अलावा, वह नवजात शिशुओं को खरीदती है और उन्हें ऊंचे दामों पर जरूरतमंद लोगों को बेच देती है। Patiala News

पहले भी कई नवजात बच्चों को खरीदकर बेचा गया है। सोमवार को भी सरबजीत कौर पत्नी गुरजंट निवासी गांव दुलमा, जिला मालेरकोटला, निवासी संता वाली गली बरनाला, जो पहले निजी स्तर पर सरकारी अस्पताल संगरूर में सफाई का काम करती थी। वह राजेश कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी गांव ओढ़ा (सिरसा) में बेचने आई है। पुलिस की छापेमारी में तीनों आरोपियों के साथ 10 दिन की बच्ची भी बरामद हुई। बच्ची को को बाल कल्याण समिति डीसी कार्यालय पटियाला में पेश कर एसडीकेएस पूर्ण बाल निकेतन में जमा कराया गया। Patiala News

आरोपियों का चार दिन का रिमांड हासिल कर पूछताछ के दौरान गिरोह के दो अन्य सदस्यों जशनदीप कौर पत्नी गुरमीत सिंह निवासी गांव पतनाला जिला श्री मुक्तसर साहिब और कमलेश कौर पत्नी सतपाल सिंह निवासी मानसा को नामजद किया और उन्हें उन्हें काली माता मंदिर के पीछे से एक पांच दिन की बच्ची को बरामद कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि ये जरूरतमंद और गरीब परिवारों को पैसे का लालच देकर अपना निशाना बनाकर बच्चों की खरीद-फरोख्त करते थे। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य 70 हजार रुपये में बच्चे को खरीदकर 4-5 लाख रुपये में बेच देते थे। अब तक गिरोह के सदस्य 15-20 बच्चों को खरीद और बेच चुके हैं। Patiala News

यह भी पढ़ें:– चार युवकों पर महिला से दुराचार का आरोप, मुकदमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here