पटियाला : सैल्फ स्मार्ट स्कूल क्षेत्र के लिए बना मिसाल

self-smart-school

सराहनीय प्रयास। जिले के सभी स्कूलों में एलईडी, प्रोजेक्टर और लैपटाप की मदद से किया जा रहा ई-कॉन्टैंट का उपयोग | Self Smart School

पटियाला/फतेहगढ़ साहिब(अनिल लुटावा)। जिले का गांव रिऊणा भोला का सैल्फ स्मार्ट स्कूल क्षेत्र में एक मिसाल बनकर उभरा है और यह स्कूल बच्चों को प्राईवेट स्कूलों की अपेक्षा अच्छी सुविधाएं दे रहा है। सरकारी ग्रांटें व गांव की पंचायत और स्कूल स्टाफ की ओर से बनाई गांव व स्कूल की सोसायटी द्वारा आज यह स्कूल अपनी अलग पहचान बना चुका है। इस सैल्फ स्मार्ट स्कूल में बच्चों को गुणात्मिक, बौद्धिक, रचनात्मक और उच्च शिक्षा दी जा रही है और बच्चों को समय का साथी बनाने के लिए एलईडी/प्रोजेक्टर /लैपटाप की सहायता से ईइ. कॉन्टैंट का प्रयोग किया जा रहा है।

इस संबंधी बातचीत करते स्कूल के अध्यापक सुखविन्दर सिंह ने बताया कि पहले इस स्कूल का बहुत सा हिस्सा कच्चा था, जिस कारण स्कूल के अध्यापक व बच्चे धूल मिट्टी में रहते थे। स्कूल की चार दीवारी भी टूटी हुई थी और स्कूल की छतें भी बरसात में टपकती रहती थीं। उन्होंने बताया कि पहले सरकारी ग्रांटों की मदद के साथ छतों की मुरम्मत करवाई गई और पंचायत की सहायता से चार दीवारी ऊंची करवाई गई और स्कूल को रंग-रोगन करवाया गया। इस उपरांत स्कूल के अध्यापकों ने स्कूल के मैदान में पौधे लगाकर पार्क बनाया, जिससे बच्चों को अच्छा वातावरण और अच्छी पढ़ाई मिलने के कारण स्कूल के बढ़िया परिणाम आने के अलावा स्कूल के बच्चों ने खेल में राज्य स्तर पर और शैक्षिक मुकाबलों में जिला स्तर पर बड़ी उपलब्धियां हासिल की।

स्कूल में बच्चों को दी जा रही विशेष सुविधाएं | Self Smart School

  • गांववासियों ने ‘बच्चों का सुनहरी भविष्य सोसायटी’ नामक सोसायटी बनाई।
  • स्कूल सोसायटी और पंचायत के प्रयासों से स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम और पुस्तकालय बनाई गई।
  • स्कूल में आरओ का पानी, वाटर कूलर, इनवरटर, मुफ़्त कंप्यूटर शिक्षा, हरे-भरे ऐजुकेशनल पार्क, साउंड सिस्टम, स्टेज, झूले, खेलों का सामान, प्री-नर्सरी के लिए खिलौने, खेल किट जैसी सुविधाएं बच्चों को दी जा रही हैं।
  • इस स्कूल के बच्चों ने खेल में जिला स्तर पर खो -खो लड़के और लड़कियों में दूसरी पोजिशन हासिल की।
  • स्कूल के 4 बच्चे राज्य स्तरीय खेल में खेले।
  • स्कूल के बच्चे हर साल नवोद्या विद्यालयों का टैस्ट पास करते हैं।
  • अब 13 बच्चे नवोद्या विद्यालयों में पढ़ रहे हैं।
  • स्कूल में प्री-नर्सरी में पढ़ रहे बच्चों को इंग्लिश माध्यम में पढ़ाई करवाई जा रही है।
  • स्कूल में बच्चों की संख्या में भी विस्तार हुआ है।

सैल्फ स्मार्ट स्कूलों में जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब में अग्रणी : दिनेश

जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री दिनेश कुमार ने बताया कि सैल्फ स्मार्ट स्कूल बनाने में फतेहगढ़ साहब जिला पंजाब में से पहले नंबर पर है और जिले में चल रहे 439 प्राथमिक स्कूलों में से 425 स्कूलों को सैल्फ स्मार्ट स्कूल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सैल्फ स्मार्ट स्कूलों में बच्चों को गुणात्मक, बौद्धिक, रचनात्मक और उच्च शिक्षा दी जा रही है ।

बच्चों को समय का साथी बनाने के लिए एलईडी /प्रोजेक्टर/लैपटाप की सहायता से ई.-कॉन्टैंट का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट स्कूल बनने से जहां स्कूलों की दिशा में सुधार हुआ है वहीं बच्चों के नये दाखिलों में 2500 का विस्तार हुआ है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।