लोगों ने घरों से निकलने से किया गुरेज, पुलिस ने बरती सख्ती
पटियाला(सच कहूँ /खुशवीर सिंह तूर)। सरकार की ओर से वीकैंड के अंतिम वाले दिन घोषित किए गए लॉकडाऊन के कारण मुख्यमंत्री के शहर पटियाला में बाजार पूरी तरह बंद रहे। इसके साथ ही अधिकतर लोगों की ओर से घरों से बाहर निकलने से गुरेज किया गया। इधर पुलिस की ओर से अलग-अलग नाके लगाकर अवाजायी की पूरी तरह चैकिंग की गई। इस मौके अलग-अलग बाजारों में देखा गया कि सभी दुकानें पूरी तरह बंद रही और लोगों और दुकानदारों की ओर से रविवार को सारा कुछ ठप्प रखा। कोरोना वायरस के फैलाव से रोकने के लिए सरकार की ओर से हफ़्ते के अंतिम वाले दिन लॉकडाऊन का ऐलान किया गया है।
डिप्टी कमिशनर ने लोगों से की सरकार की हिदायतों की पालना करने की अपील
दुकानें चाहे बंद थी, परन्तु लोगों की यातायात बनी रही। पुलिस की ओर से आज बंद को लेकर अपनी पूरी मुस्तैदी दिखाई गई और फाल्तू घूमने वाले लोगों के साथ सख्ती बरती गई। इसके अलावा आज पुलिस की ओर से चालान करने के मामले भी सामने आए हैं। डिप्टी कमिशनर की ओर से लोगों को सरकार की हिदायतों की पालना करने की अपील की गई है ताकि बढ़ रही बीमारी से बचा जा सके। वैसे इधर लोगों में फिर डर पैदा हो गया है कि सरकार की ओर से लॉकडाऊन घोषित किया जा सकता है। शनिवार को बाजारों में लोगों की आमद बढ़ गई और लोगों की ओर से घरेलू जरूरतों के सामान की खरीद की गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।