नोएडा और मुंबई में भी शुरू करने की तैयारी
सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में अब ड्रोन (Drone) से पैथोलॉजी सेंपल की डिलीवरी होगी। तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए भारत में पैथोलॉजी सेम्पल्स के लॉजिस्टिक के लिए ड्रोन डिलीवरी प्रदाता कंपनी स्काई एयर मोबिलिटी ने एसआरएल डायग्नोस्टिक्स के साथ शुरूआत की है।
ट्रायल के तौर पर अभी गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) से एसआरएल डायग्नोस्टिक्स लैब के बीच शुरूआत हुई है। भविष्य में इसका विस्तार अन्य चिकित्सा संस्थानों व शहरों तक किया जाएगा। गुरुग्राम में यह ट्रॉयल 11 अप्रैल 2022 तक होगा। इसके बाद 12 अप्रैल को नोएडा में और आगे की उड़ानों के लिए इसका बेस मुंबई में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
ड्रोन (Drone) डिलीवरी तकनीक के इस्तेमाल से देश के शहरी, और दूरदराज के क्षेत्रों में मरीजों के पैथालॉजी सेम्पल को काफी जल्द व सुविधाजनक तरीके से पहुंचाया जाएगा। बीवीएलओएस ट्रायल रन के पहले दिन स्काई एयर मोबिलिटी के सीईओ अंकित कुमार के मुताबिक यह भारत में अपनी तरह का पहला ट्रायल है, जहां अस्पताल से लैब में ड्रोन द्वारा डिलीवरी की जा रही है। यह गुरुग्राम और नोएडा में 4 दिन का ट्रायल है, जिसमें कुल 36 उड़ानें शामिल हैं। प्रत्येक में एसआरएल डायग्नोस्टिक्स के लिए पैथोलॉजी के सेम्पल्स हैं।
पहले दिन 10 सेम्पल ट्रांसफर किए गए
एसआरएल डायग्नोस्टिक्स के सीईओ आनंद के. का कहना है कि ड्रोन (Drone) डिलीवरी का उपयोग करते हुए कहा कि फोर्टिस एफएमआरआई अस्पताल से गुरुग्राम में अपनी एसआरएल लैब में सैंपल ट्रांसफर का पहला सफल पायलट टेस्ट पूरा किया। ट्रायल के लिए रक्त के 10 सैंपल ट्रांसफर किए किए। जो बिना किसी बाधा के पहुंचा दिए गए। सैंपल ट्रांसफर के समय को कम करने और कार्बन फुटप्रिंट को इस तकनीक से कम किया जाएगा। साथ ही तेजी से उनकी रिपोर्ट तैयार करने की सक्षमता हासिल करने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल जरूरी है।
सड़क मार्ग की 20 किमी. की दूरी तक सैंपल की डिलीवरी
स्काई एयर ने 9 ऑटोनॉमस बीवीएलओएस फ्लाइट को फोर्टिस एफएमआरआई अस्पताल से एसआरएल गुरुग्राम लैब तक 5 किलोग्राम पैथोलॉजी के सैंपल उठाते हुए दिखाया। जो 3.8 किलोमीटर की हवाई दूरी (सड़क से 10 किलोमीटर) को कवर करता है। उड़ानें स्काई एयर के प्रमुख उत्पाद स्काईशिप वन के साथ हुई, जो 20 किलोमीटर की हवाई दूरी को कवर कर सकती हैं। अब से पहले कंपनी ने तेलंगाना और कर्नाटक में स्काई शिप वन के साथ कोरोनारोधी वैक्सीन की डिलीवरी की थी। स्काई एयर ने हिमाचल प्रदेश और मेघालय में भी कई स्थानों पर सेवाएं दी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।