Haryana Roadways: पानीपत रैली से यात्री परेशान, रोडवेज में नहीं दिख रही बस!

Haryana Roadways
Haryana Roadways: पानीपत रैली से यात्री परेशान, रोडवेज में नहीं दिख रही बस!

Haryana Roadways: 77 बसें बनेगी पानीपत रैली का हिस्सा

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को इन दिनों बसों की कमी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की परेशानी रविवार को उस समय और बढ़ गई जब पानीपत में हो रही प्रधानमंत्री की रैली (Panipat Rally) को लेकर सरसा से 58 बसें कैथल चली गई। जिसके कारण लोकल व लंबे करीब 50 रूटों पर बसों की आवाजाही प्रभावित हो गई। यात्री प्राइवेट बसों व अन्य वाहनों में सवार होकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचते रहे। Haryana Roadways

वहीं सोमवार को भी 19 बसें सरसा के अलग-अलग स्थानों से पानीपत के लिए रवाना होंगी। रोडवेज ने सभी बसे जिला प्रशासन को सौंप दी है। पानीपत में कार्यक्रम को लेकर परिवहन विभाग की तरफ से सरसा डिपो की 107 बसों को रिजर्व रखा गया था। सरसा डिपो की तरफ से 58 बसें कैथल और 30 बसें जींद डिपो को दी जानी थी। रविवार दोपहर 12 बजे के बाद सरसा डिपो की तरफ से 58 बसों को कैथल के लिए रवाना कर दिया गया। जबकि रविवार को ही मुख्यालय की तरफ से जींद डिपो को दी जाने वाली 30 बसों को कैंसल कर दिया। अब सोमवार को अलसुबह 19 बसें सरसा से पानीपत के लिए रवाना होगी। PM Modi Panipat Rally

जिले की अब कुल 77 बसें ही पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी। सरसा से 58 बसें कैथल भेज दी गई है। जींद जाने वाली बसों को मुख्यालय की तरफ से रद्द किया गया है। जिन्हें अब लोकल व लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। बसें कार्यक्रम में जाने के कारण कई फेरे प्रभावित हुए है।

सुधीर कुमार, यातायात प्रबंधक, सरसा डिपो। Haryana Roadways

Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी! उत्तर भारत में अब ठिठुराएगी ठंड