Trains Cancelled in Haryana:हिसार सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हरियाणा से लगते पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण हरियाणा से चलने वाली 11 ट्रेन 20 व 21 अप्रैल को बंद रहेगी। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। वही बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिल्ली संचालित की जाएगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने ट्रेन रद्द करने में रूट में बदलाव करने को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। याद रहे कि किसानों ने इन दो दिनों के दौरान रेलवे ट्रैकों पर धरना देने की बात कही है। इसी कारण रेलवे विभाग पहले ही अलर्ट हो गया है। इन दिनों में हरियाणा की तरफ से जम्मू-कश्मीर की तरफ जाने वाले यात्रियों को इस आंदोलन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यही वे दिन है जब हरियाणा से अधिकतर श्रद्धालु माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते हैं। ऐसे यात्रियों को ट्रेन रद्द होने के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इनका बदला रूट | Trains Cancelled in Haryana
रेवाड़ी रेलवे जंक्शन से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12413 अजमेर- जम्मूतवी ट्रेन 20 अप्रैल को अजमेर से प्रस्थान करने वाली का रास्ता बदल दिया गया है। अब यह वाया दिल्ली-जाखल-धुरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी। किसी प्रकार रेवाड़ी जंक्शन से ही चलने वाली गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन 20 अप्रैल को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन दिल्ली तक ही चलाई जाएगी।
ये ट्रेन रहेंगी रद्द | Trains Cancelled in Haryana
गाड़ी संख्या 04746 लुधियाना-हिसार ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर ट्रेन 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 04575 हिसार-लुधियाना ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 04571 भिवानी-धुरी ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।
बड़ी संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी ट्रेन 20 अप्रैल को बंद रहेगी।
गाड़ी संख्या 04576 लुधियाना-हिसार ट्रेन 20 अप्रैल को बंद रहेगी।
गाड़ी संख्या 14654 अमृतसर-हिसार ट्रेन 20 अप्रैल को बंद रहेगी।
गाड़ी संख्या 04572 धुरी-सिरसा ट्रेन 21 अप्रैल को बंद रहेगी।
गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना ट्रेन 21 अप्रैल को बंद रहेगी।
गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना ट्रेन इस अप्रैल को बंद रहेगी।