चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। समूचे उत्तर भारत के अधिकांश इलाके घने कोहरे, अति ठंडा दिन और कुछ स्थानों पर शीत लहर का प्रकोप बना रहने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। कोहरे और ठंडा का हवाई सेवा से लेकर सड़क और रेल आवागमन पर असर पड़ा जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर तक पश्चिमोत्तर में घना कोहरा छाये रहने से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये। पक्षियों की चहचहाहट गायब रही। ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर सर्दी का सामना करते नजर आये। सूखी ठंड के चलते बीमारों की संख्या बढ़ रही है। इस साल के अंत तक बारिश के आसार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:– निकाय चुनाव पर कोर्ट का फैसला पिछड़ा वर्ग के लिये निराशाजनक- मोहन प्रजापति
शीत लहर का प्रकोप
क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के चलते नारनौल का पारा एक डिग्री, बठिंडा एक डिग्री, हिसार, गुरदासपुर तीन डिग्री ,सिरसा तथा आदमपुर चार डिग्री रहा। वैसे तो इन दिनों पारा छह से तीन डिग्री तक दर्ज किये जा रहे हैं। चंडीगढ, रोहतक, पटियाला ,लुधियाना का पारा क्रमश: छह डिग्री, पठानकोट सात डिग्री, अंबाला सात डिग्री, करनाल पांच डिग्री, भिवानी चार डिग्री रहा। शहर में अपराह्न में हल्के बादलों के बीच सूरज के दर्शन हुये लेकिन गर्माहट न होने से ठंड से राहत नहीं मिली । आने आने वाले दिनों में क्षेत्र को घने कोहरे ,ठंडा दिन और शीत लहर के प्रकोप से राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले पांच दिन कोल्ड डे ,घना कोहरा तथा कुछ इलाकों में शीत लहर का प्रकोप बना रहेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।