कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Roadways Driver: नए बस स्टैंड पर रविवार देर शाम कैथल डिपो की यमुनानगर जा रही बस में सवार यात्रियों ने बस के चालक पर नशे में बस चलाने का आरोप लगाया। इन आरोपों के बीच यात्रियों ने नए बस स्टैंड परिसर में हंगामा कर दिया और चालक बदलने की मांग की। इसके बाद यात्रियों ने यह सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। Kaithal News
वहीं, इस मामले में रोडवेज प्रबंधन ने चालक की ड्यूटी बदलने का हवाला दिया। ड्यूटी इंस्पेक्टर शमशेर का कहना था कि जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो तुरंत दूसरी बस भेज दी और उस चालक की ड्यूटी काट दी। यात्रियों ने कहा हम तीसरी बस में बैठे। यमुनानगर वाली बस में हमने कुरुक्षेत्र जाना था, लेकिन इसका चालक भी शराब के नशे में धुत मिला। यात्रियों ने हंगामा करते हुए अधिकारियों से मिलाने की मांग की। Kaithal News
पुलिस इंस्पेक्टर ने फोन किया गया था कि आपका चालक शराब के नशे में है तो मैंने तुरत उसकी ड्यूटी काट कर, दूसरी बस को भेज दिया। सवारियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
-शमशेर, डीआई, कैथल
यह भी पढ़ें:– Scholarship: स्कॉलरशिप की 9.92 करोड़ रु. की राशि जारी: डॉ. कौर