प्लेटफार्म टिकट के दामों में बढ़ोत्तरी को यात्रियों ने सराहा

Rajasthan News

लोगों की इस फैसले से एतराज भी नहीं है

प्रयागराज (एजेंसी)। आमतौर पर रेलवे प्लेटफार्म के टिकटों में बढोत्तरी की आलोचना की जाती है लेकिन कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के तहत प्लेटफार्म टिकट के दामों में पांच गुना बढोत्तरी के रेलवे के प्रयोग की यात्री और उनके परिजन तहेदिल से सराहना कर रहे है। उत्तर मध्य रेलवे (उमरे) के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात प्लेटफार्म टिकट का मूल्य दस रुपए से बढाकर 50 रुपए कर दिया गया था जिसका असर आज से ही दिखने लगा है। लोगबाग अपने प्रियजनो को स्टेशन के बाहर छोड़ कर ही जाने लगे हैं जिससे प्लेटफार्म पर सिर्फ यात्रा करने वालों की ही भीड़ दिखायी दे रही है।

  • लोगों को इस फैसले से एतराज भी नहीं है और
  • वह रेलवे की इस पहल को सकारात्मक तरीके से ले रहे हैं।
  • कोरोना के खतरे से भलीभांति वाकिफ अधिकतर यात्री रेलवे द्वारा उठाये जा रहे एहतियाती कदमो की सराहना कर रहे हैं।

प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए किया था

गौरतलब है कि उत्तर मध्य रेलवे ने मंगलवार को प्रमुख स्टेशनों पर लोगों के अनावश्यक आगमन को यात्रियों के हित में रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए किया था। प्रयागराज मंडल के एनएसजी-2 (प्रयागराज एवं कानपुर) एवं एनएसजी-3 (मीरजापुर, प्रयागराज छिवकी, टूंडला, इटावा एवं अललीगढ़ स्टेशनों पर यह राशि तत्काल प्रभाव से 10 रूपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया गया है। प्लेटफार्म टिकट की बढ़ी हुई दर आगामी 15 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।