Russia Train Accident: यात्री ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, मची चीख पुकार!

Russia Train Accident

दो मरे, 29 घायल | Russia Train Accident

Russia News: मॉस्को (एजेंसी)। रूस के मरमंस्क क्षेत्र में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और पांच बच्चों सहित कुल 29 लोग घायल हो गए। रूसी रेलवे ने वीरवार को यह जानकारी दी। ट्रेन आॅपरेटर ने बताया कि ट्रेन नंबर 11 मरमंस्क-सेंट पीटर्सबर्ग में पांच बच्चों सहित 31 लोग घायल हो गए।’’ उसने बताया कि 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। इसमें यह भी कहा गया है कि फिलहाल मरने वालों की संख्या दो लोगों की है। Russia Train Accident

Israel Attacks on Gaza: इजरायल का फिर गाजा पर हमला, 24 फिलिस्तीनियों की मौत