मेट्रो ट्रैक पर कूदा यात्री, ब्लू लाइन प्रभावित

Metro Track
Metro Track

करोल बाग क्षेत्र में हुआ हादसा |  Metro Track

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली मेट्रो के करोल बाग स्टेशन पर सोमवार सुबह एक व्यक्ति ट्रैक (Metro Track) पर कूद गया। इससे द्वारका सेक्टर 21 और राजीव चौक के बीच चलने वाली ब्लू लाइन सेवा आधे घंटे तक प्रभावित रही। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। पिछले एक सप्ताह में इस तरह की घटना का यह दूसरा मामला है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री के ट्रैक पर कूद जाने के बाद रेल सेवाएं बाधित हुई है। डीएमआरसी ने कुछ देर बाद एक अन्य ट्वीट में कहा कि सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। यात्रियों ने हालांकि उसके बाद भी मेट्रो के काफी रुक-रुक कर चलने का आरोप लगाया। मेट्रो सेवाओं के विलंब होने पर कड़ी नाराजगी भी जताई है।

  • गौरतलब है कि मेट्रो ट्रैक पर यात्रियों के कूदने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं।
  • इससे पहले गुरुवार को द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री ट्रैक पर कूद गया था।
  • ब्लू लाइन सेवाएं करीब एक घंटे तक प्रभावित रही थी।
  • यात्रियों ने डीएमआरसी से सभी मेट्रो स्टेशन पर स्वचालित दरवाजे लगाने की अपील की है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।