श्रीगंगानगर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष मई माह तक कुल प्रारम्भिक आय 1308 करोड़ रूपये अर्जित की है, जिसमें यात्री आय से 520 करोड़ रूपये प्राप्त किए हैं। केवल मई माह में ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री आय से 275 करोड रुपए प्राप्त किए हैं, जो उत्तर पश्चिम रेलवे के इतिहास में एक माह में अर्जित की गई सर्वाधिक आय हैं।
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा सरकार की गरीब परिवारों को मनोहर सौगात, बिजली बिलों पर बड़ा फैसला
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने संरक्षा, समयपालन, यात्री सुविधाओं में बढोतरी, इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने तथा निर्माण व विद्युतीकरण कार्यों को लक्ष्यानुसार पूरा करने पर विशेष बल दिया है। इन कार्यों के बेहतर निष्पादन से उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष मई माह तक 1308 करोड़ रूपये की कुल प्रारम्भिक आय अर्जित की है जो गत वर्ष 2022-23 की इसी अवधि के 1211 करोड़ रूपये की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत अधिक है।
रेलवे राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज | (North Western Railway)
उत्तर पश्चिम रेलवे ने मई माह तक माल परिवहन से 646 करोड़ रूपये प्राप्त किये है जो गत वर्ष की इसी अवधि के 620 करोड़ रूपये से 4.31 प्रतिशत अधिक है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर आय को बढ़ाने के लिये अन्य संसाधनों का भी बेहतर उपयोग किया जा रहा है जिसके तहत रेलवे राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिये विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाये गये जिनके फलस्वरूप इस वर्ष मई माह तक 11.36 करोड़ रूपये अर्जित किये गये है। (North Western Railway)
इसके साथ ही खानपान में उन्न्त सेवाएं प्रदान कर इनके माध्यम से इस वर्ष अब तक 3.46 करोड़ रूपये की आय प्राप्त की है। श्री विजय शर्मा महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे के दिशा निर्देशों में उत्तर पश्चिम रेलवे यात्री तथा माल परिवहन संचालन में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर अलग पहचान बनाई है तथा अधिक राजस्व को प्राप्त कर रेल यात्रियों को सुगम परिवहन की अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान कर रहा है। (North Western Railway)