वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में आया पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, सौंपा ज्ञापन

Kairana News
Kairana News: वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में आया पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, सौंपा ज्ञापन

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश में हाल ही में लागू हुए वक्फ संशोधन कानून का समर्थन किया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने कानून के समर्थन में तहसील मुख्यालय पर नारेबाज़ी करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपा है। Kairana News

सोमवार की राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के दर्जनों कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। बताया कि वक्फ संशोधन कानून एक ऐतिहासिक कदम है, जिसका लाभ देश के प्रत्येक गरीब मुसलमान को मिलेगा। वक्फ की संपत्तियों पर मुस्लिम समुदाय की उच्च जातियों का कब्जा है। आजादी के बाद से किसी भी मुस्लिम संगठन ने गरीब मुसलमान के उत्थान के लिए कार्य नही किया। न ही वक्फ़ की संपत्ति से किसी भी कमजोर मुसलमान को लाभ पहुंचाया गया है।

इस दौरान संगठन के सदस्यों के हाथों में तख्ती नज़र आ रही थी, जिन पर वक्फ संशोधन कानून एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लिखे हुए थे। एक तख्ती पर लिखा था, ‘न कोई दूरी है, न कोई खाई है, नरेंद्र मोदी हमारा भाई है। वहीं, एक तख्ती पर ‘गली-गली में शोर हैं वक्फ़ माफिया चोर हैं। पसमांदा समाज को इंसाफ दो, इंसाफ दो। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वक्फ संपत्तियों को कब्ज़ा करके कुंडली मारे बैठे लोग ईमानदार नही हैं, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह भी पुलिस बल के साथ तहसील परिसर में मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सावधान! नहर मेंं नहाए तो होगी कार्रवाई, भाखड़ा नहर मेंं नहा रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा