मलेशिया के डैरेन लियू को 56 मिनट में हराया (Parupalli Kashyap)
- कश्यप ने डैरेन लियू को 21-17 11-21 21-12 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया
खेल डेस्क भारतीय शटलर पारूपल्ली कश्यप गुरुवार को इंचियोन में खेले जा रहे कोरिया (parupalli kashyap) ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने मेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में मलेशिया के डैरेन लियू को तीन गेम में हराया। कश्यप ने इस मुकाबले को 56 मिनट में 21-17 11-21 21-12 से अपने नाम कर लिया। उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया के एंटोनी सिनिसुका और डेनमार्क के जान ओ जोर्गेंसन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
कॉमनवेल्थ गेम्स (2014) के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप इस टूर्नामेंट में भारत की इकलौती (parupalli kashyap) उम्मीद हैं।
सिंधु को अमेरिका की झांग बेईवेन ने हराया था
सिंधु को अमेरिका की झांग बेईवेन ने हराया। झांग ने यह मुकाबला 7-21, 24-22, 21-15 से (parupalli kashyap) अपने नाम किया। दूसरी ओर, साइना नेहवाल पहले राउंड में चोट के कारण रिटायर हो गईं। उनका मुकाबला दक्षिण कोरिया की किम गा इयून से था। साइना ने पहला गेम 21-19 से जीती थीं। दूसरे गेम में उन्हें 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। रिटायर होने से पहले वे तीसरे गेम में 1-8 से पीछे चल रहीं थी।
साई प्रणीत पहले राउंड में रिटायर हुए थे
- बी साई प्रणीत भी पहले दौर में बाहर हो गए।
- वे डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसन के खिलाफ चोट के कारण दूसरे राउंड के दौरान रिटायर हो गए।
- वे पहला राउंड 9-21 से हार गए थे।
- दूसरे राउंड में भी प्रणीत 7-11 से पीछे चल रहे थे।
- मेंस डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को चीन के हुआंग काई शियांग और लियू चेंग की जोड़ी ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 19-21, 21-18 से हराकर पहले ही दौर में बाहर कर दिया।
- उनसे पहले वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु और साइना नेहवाल बुधवार को पहले राउंड में बाहर हो गईं थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।