गंगा की गोद में लौटे कछुए, बच्चों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प

Mirapur News
Mirapur News: गंगा की गोद में लौटे कछुए, बच्चों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प

हैदरपुर वेटलैंड पर संकटग्रस्त प्रजातियों के संरक्षण हेतु ज्ञानस्थली स्कूल के छात्रों की भागीदारी

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के प्रति जन-जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हैदरपुर वेटलैंड (रामसर साइट) पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संकटग्रस्त प्रजाति रेड क्राउन रूफ्ड टर्टल के 10 जोड़ों को पुनः गंगा नदी में छोड़ा गया। कार्यक्रम का आयोजन टर्टल सर्वाइवल अलायंस (लखनऊ), वन विभाग तथा नमामि गंगे परियोजना के संयुक्त प्रयासों से किया गया।

कार्यक्रम में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के जीवविज्ञान विभाग से जुड़े 25 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लेकर पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। इस अवसर पर छात्रों ने वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता की रक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत किए और प्रकृति की सुरक्षा का संकल्प लिया। Mirapur News

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने कहा, “प्रकृति ही जीवन का आधार है, और इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें वन्यजीवों से प्रेम करना चाहिए और उनके संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए।”

टर्टल सर्वाइवल अलायंस से आए डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ छात्रों को रेड क्राउन रूफ्ड टर्टल सहित अन्य संकटग्रस्त प्रजातियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रजाति अब विलुप्ति के कगार पर है और इसके संरक्षण हेतु आधुनिक ट्रैकिंग तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रा जानवी महंदीयान, स्वर्णिका शर्मा, अनंत चौधरी, अनन्या और समीर ने प्रभावशाली वक्तव्यों के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया। सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रकृति की रक्षा का संकल्प दोहराया। Mirapur News

विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशील बनाना आज समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे अनुभव छात्रों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक होंगे।

कार्यक्रम के अंत में रेंजर आरिफ जमाल खान ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सर्परना दत्ता, प्रतीक, पवन, सोनिया धीमान, मेघा खंडूरी, अरुण रावत और मुकेश गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– Career News: नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बनाएं कमाल का करियर, जानें इससे जुड़ी हर जानकारी