ढींडसा की संगरूर में जोरदार ‘एंट्री’
गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार
संगरूर। परमिन्दर सिंह ढींडसा के अकाली-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार बनने बाद में पहली बार लोकसभा हलके की ड्योढ़ी पर पहुंचने (Parminder Singh Dhindsa) मौके उनके बहुत बड़ी संख्या में समर्थकों ने स्वागत किया। इस मौके बड़ा रोड शो भी निकाला गया, जिसमें सैकड़ों गाड़ियां साथ थी। जानकारी मुताबिक परमिन्द्र सिंह ढींडसा का चन्नो गांव में उनके समर्थकों ने बड़े काफिले के रूप में स्वागत किया। मुख्य सड़क के दोनों तरफ खड़े समर्थकों ने अपने महबूब नेता को फूल बरसाकर स्वागत किया व हौसला अफजायी की।
निदामपुर में दिढ़बा व संगरूर क्षेत्र के गांवों के निवासियों ने परमिन्दर सिंह ढींडसा का शानदार स्वागत किया और कस्बा भवानीगढ़ में अकाली वर्करों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके शरोमणी अकाली दल के सीनियर नेता गगनजीत सिंह बरनाला, पूर्व मंत्री बलदेव सिंह मान, बलवीर सिंह घुन्नस, बाबू प्रकाश चंद गर्ग, अकाली दल के जिला अध्यक्ष इकबाल जीत सिंह झून्दा व अन्य नेता भी मौजूद थे। भवानीगढ़ से कारों का बड़ा काफिला रवाना हुआ, जिस कारण मुख्य सड़क पर लम्बा जाम भी लग गया, जिसकी परमिन्दर सिंह ढींडसा ने लोगों बड़े काफिले कारण आई मुसकल की माफी भी मांगी।
संगरूर -पटियाला बायपास पर लहरा व सुनाम क्षेत्र से बड़ी संख्या आए लोगों ने ढींडसा को लोकसभा चुनाव हलका संगरूर की टिकट की बधाई दीं और फूलों के हारों के साथ स्वागत किया। संगरूर शहर पहुंचने मौके भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जाति और पिछड़ी शरोमणी विंग, पन, आढ़ती एसोसिएशन, किराना मर्चैंट एसोसिएशन, महिला अकाली दल सहित समाज सेवीं संस्थाआें व बड़ी संख्या क्लबों के सदस्यों ने परमिन्दर सिंह ढींडसा का स्वागत किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।