नागपुर (सच कहूँ न्यूज)। अपने जीवन के हर खास अवसर पर नेकी भलाई करने वाले डेरा सच्चा सौदा (Parmarthi Day) के अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहनुमाई में चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्र्यों को विश्वभर में निभाते हुए इंसानियत की अनूठी मिसाल कायम कर रहे हैं।
पूज्य गुरु जी के अति वंदनीय पूजनीय बापू मग्घर सिंह जी की पावन स्मृति में गत दिवस महाराष्ट्र के नागपुर की साध-संगत ने 139वें मानवता भलाई कार्य ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ के तहत नागपुर के मिशनरीज आफ चैरिटी, मदर टेरेसाज होम व शांति भवन में रहने वाले 180 अनाथ बुजुर्गों को फल वितरित किए। इस दौरान सभी अनाथालय के जिम्मेवारों ने तहदिल से डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का धन्यवाद किया।
36th National Games: डॉ. एमएसजी जी का सपना पूरा कर रहे खिलाड़ी
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।