पेरिस: सड़कों पर मुस्लिमों को नमाज पढ़ने से रोका, मचा बवाल

Paris, Muslims, Reading, Prayers, Streets

पेरिस: उत्तरी पेरिस में सड़कों पर करीब 100 मुसलमानों को जुमे (शुक्रवार) की नमाज पढ़ने से रोकने की कोशिश की गई। नेताओं ने सरकार से प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा है कि सार्वजनिक स्थलों का इस तरह का इस्तेमाल मंजूर नहीं है। पेरिस की क्षेत्रीय सरकार के प्रमुख वालेरिए पेक्रेसे के नेतृत्व में निर्वाचित प्रतिनिधियों ने 200 लोगों के समूह को नमाज पढ़ने से रोका।

विभिन्न समुदायों वाले पेरिस के उपनगरीय इलाके क्लीचे में यह कदम उठाने के बाद नेताओं ने फ्रांस का राष्ट्र गान गाया। पेक्रेसे ने कहा, सार्वजनिक स्थल पर इस तरह कब्जा नहीं किया जाना चाहिए।” नमाज के विरोध में हुए प्रदर्शन में क्लीचे के दक्षिणपंथी मेयर रेमी मुजेआऊ भी शामिल थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।