पेरिस ओलंपिक खिलाड़ी निशा दहिया का पैतृक गांव में भव्य स्वागत

Kharkhoda News
Kharkhoda News: पेरिस ओलंपिक खिलाड़ी निशा दहिया का पैतृक गांव में भव्य स्वागत

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: पेरिस ओलंपिक खिलाड़ी निशा दहिया का पैतृक गांव झरोठ में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ी को झरोठी टोल प्लाजा से गांव तक खुली गाड़ी में बैठा कर लाया गया। निशा दहिया ने बताया कि 2023 में कांस्य पदक 13 बार किस तरीका किताब ऑल इंडिया में दो बार गोल्ड मेडल 68 किलो भार वर्ग में पेरिस ओलंपिक में तीन शुन्य से प्रतीदवनधी को हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा। इसके बाद 7-0 से व 8-4 हराकर प्रतिद्वंदी को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। Kharkhoda News

फाइनल मुकाबले में चोट लगने के कारण वह खेल नहीं सकी थी। इसका उन्हें भी मलाल है परंतु अगले ओलंपिक खेल में देश का नाम व झंडा ऊंचा करने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि पैतृक गांव में पहुंचने पर जो मान सम्मान आज उन्हें अपनों से प्राप्त हुआ है वह इस सम्मान को कभी काम नहीं होने देगी, और ज्यादा मेहनत करके देश के लिए पदक लाने का काम करेंगी। 25 वर्ष की आयु में मेहनत करके व देशवासियों के आशीर्वाद से इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचने में सफलता प्राप्त हुई है। Kharkhoda News

मेरी तरह मेरे पैतृक गांव से भी मेरी छोटी बहनें मेहनत करके देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर नकलोई, ककरोई, सिलाना, भटगांव, रोहना, निरथान, गढ़ी बाला, हलालपुर, झरोठ, झरोटी, कव्वाली आदि समस्त गांव की और से नकद राशि देकर सम्मान किया गया। खिलाड़ी निशा जदहिया ने अपनी ओर से धर्मार्थ गौशाला सिसाना, लालबाग मंदिर, भटगांव की गौशाला व दादा भैया के नाम पर 21 -21 हजार रुपए देने की घोषणा की। Kharkhoda News

इस मौके पर खिलाड़ी के पिता रमेश दहिया, कोच वीरेंद्र दहिया, विधायक जयवीर वाल्मीकि के पुत्र दीपक विकेश दहिया, झरोठ गांव के सरपंच राम सिंह, झरोठी के जोगिंदर मंडोरा के अनिल आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– पावटी कलां में तालाब ओवरफ्लो होने से गलियों में भरा पानी