बरनावा । पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इंस्ट्राग्राम पर एक रील अपलोड की है। वीडियो में पूज्य गुरु जी बच्चों के संस्कारों के बारे बता रहे है। पूज्य गुरु जी ने फरमाया आप खुद अच्छे बने, उनके सामने एक मिसाल रखिये, खुद झूठ ना बोले, गाली ना दें उनके सामने तो बच्चा गाली नहीं देगा। तो अच्छे संस्कार सबसे पहले मां और फिर बाप, भाई बहन दे सकते हैं। वहां से शुरूआत किजिए, खाना नाम जपके बनाइये। वीडियो देखने के लिए इस पर क्लिक करें।
बच्चों पर हमेशा ध्यान रखो: पूज्य गुरु जी
पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि जब आपने शुरूआत ही नहीं की तो कहां से तरक्की करोगे। सारा दिन रजाइयां फाड़ते रहते हो। दिन-रात चद्दरे ओढ़कर सोये रहते हो या फिर बुरे कामों में चल पड़ते हो, लोगों के गुलाम बनकर, मिसयूज किया जाता है आपको। होता है ना यूथ एंड थ्रो, कई चीजों पर ऐसी होती हैं, उसी तरह आपको समझा जाता है। बच्चो आपको लगता है कि हमें तो पता नहीं क्या मिल गया, अच्छे कपड़े, अच्छे शूज, बड़े होटलों में खाना, रहना, चलने के लिए गाड़ी और गंद पिल सब कुछ मुहैया करवा देते हैं, क्यों? ये सब कर करवाकर उनको ये होता है कि हमारे पर फेथ करे बच्चा और बच्चा छोटा होता है, माँ-बाप ख्याल नहीं करते, उन पर फेथ करने लगता है और फिर वो समाज के लिए बहुत बड़ा गलत अंसर बन जाता है या कोई भी शब्द इस्तेमाल किए जा सकते हैं कि वो समाज के लिए कलंक बन जाता है।
तो माँ-बाप को चाहिए कि वो निगाह रखे। माँ-बाप को चाहिए थोड़ा ख्याल करें कि भई मेरा बच्चा कहां जाता है? कहां रहता है? आप स्कूल भेजते हैं, क्या वो स्कूल जाता है? कॉलेज जाता है? माँ-बाप का फर्ज है, हमारी संस्कृति कहती है। जब तक वो अपने पैरों पर खड़ा नहीं होता, आप थोड़ा ध्यान रखिये, गलत सोसायटी में ना फंस जाए, कहीं गलत शिक्षाओं में ना उलझ जाए, गलत संग ना कर ले, अगर ऐसा करेगा तो आपका नाम बर्बाद होगा और देश का नाम भी डुबोएगा। तो इसलिए बच्चों गुलामी नहीं आजादी की जिंदगी जीओ, राम का नाम जपो, ओउम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड, खुदा, रब्ब की भक्ति किया करो।