शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में अभिभावक-अध्यापक दिवस व मेगा एग्जीबिशन

Sirsa News

अभिभावक बच्चों को मॉडल बनाने के लिए मोटिवेट करें: प्रधानाचार्य

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा में रविवार को अभिभावक-अध्यापक बैठक व ‘मेगा एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। मेगा एग्जीबिशन में कक्षा एल.के.जी. से बारहवीं तक के लगभग 350 बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आधारित एक से बढ़कर एक 125 मॉडल प्रस्तुत किए। यह एग्जीबिशन स्कूल के मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई। Sirsa News

एग्जीबिशन में छात्रों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान, बैंकिंग क्षेत्र, वाणिज्य, भूगोल-खगोल, राजनीति शास्त्र, गणित, सम-सामयिक विषयों जैसे नेट बैकिंग, डिजिटल इंडिया, कैशलेस इकोनॉमी आदि विषयों पर विभिन्न मॉडल तैयार कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां व होस्टल वॉर्डन सुनील इन्सां ने प्रत्येक मॉडल का सूक्ष्म अवलोकन किया और मॉडल से संबधित विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनके बच्चों ने बखूबी उत्तर दिए। उन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन व प्रोत्साहन हेतु प्रत्येक बच्चे को चॉकलेट प्रदान की।

स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने बताया कि विद्यार्थियों ने अध्यापकों के मार्गदर्शन में कई दिन की अथक मेहनत से ज्ञानवर्धक व रोचक मॉडल बनाए हैं। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक युग है और दुनिया के साथ चलना जरूरी है, इसलिए मेगा एग्जीबिशन में बच्चों की ओर से न्यू जनरेशन के साथ तालमेल बैठाते मॉडल प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को मॉडल बनाने के लिए मोटिवेट करे,डिमोरलाइज ना करें। क्योंकि भविष्य में उनके द्वारा बनाए गए मॉडल उनके काम आएंगे। उन्होंने एग्जीबिशन के सफल आयोजन के लिए बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी। Sirsa News

ये मॉडल रहे आकर्षण का केंद्र | Sirsa News

मेगा एग्जीबिशन में 125 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए गए। परंतु इनमें से हाइड्रोफोनिक, हाइड्रोलिक ब्रिज, रोबोटिक हैंड, चंद्रयान-3, लजीज रैस्टोरेंट वैबसाइट व मैथ पार्क के मॉडल ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके अलावा हैंडमेड बैटरी चलित ट्रैक्टर का मॉडल बनाकर भी डीजल बचाने का संदेश दिया। ट्रैक्टर हूबहू आम ट्रैक्टर की तरह काम कर रहा था। इस मॉडल को देखने के लिए भी अभिभावकों की लाइन लगी हुई थी। वहीं एल.के.जी. से दूसरी कक्षा के बच्चों ने दीपावली पर दीए सजाना, लैंप सजाना, रंगोली सहित अन्य आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। अध्यापक अभिभावक दिवस पर आए अभिभावकों ने मॉडल्स का अवलोकन किया तथा बच्चों द्वारा दिखाए गए कौशल की सराहना की।

फन-गेम्स बने आकर्षण

वहीं दूसरी ओर दीपावली के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अभिभावकों के मनोरंजन के लिए फन-गेम्स व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इनमें रिंग एंड विन, बज गेम, स्पिन द व्हील, 6 नंबर पूल, ग्लास पिरामिड आदि गेम्स अभिभावकों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर अभिभावकगण प्रसन्न नजर आए और उन्होंने आयोजकों की दिल खोलकर प्रशंसा की। Sirsa News

Struggle and Passion: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के छोटे से कस्बे की गरीब परिवार की बेटी नारी जगत क…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here