हनुमानगढ़। गुजरात के अहमदाबाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन बुधवार को ध्वज वंदन कार्यक्रम हुआ। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के नेतृत्व में ध्वज वंदन में राष्ट्र गीत वन्दे मातरम, ध्वज गीत विजयी विश्व तिरंगा प्यारा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ध्वज वंदन कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक शामिल हुए। तत्पश्चात मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में अधिवेशन शुरू हुआ। Hanumangarh News
अश्विनी पारीक ने बताया कि साबरमती के तट पर बुधवार को राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक में न्याय पथ पर चलने का सभी कांग्रेस जनों ने संकल्प लिया। संकल्प, समर्पण व संघर्ष ये तीनों मूल मंत्रों से कांग्रेस में जान फूंकने का काम किया। पारीक ने बताया कि इससे पहले वे मंगलवार को सेवादल जिलाध्यक्ष के रूप में साबरमती आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इसमें रघुपति राघव राजा राम जैसे दिल को छू लेने वाले भजनों से कांग्रेस जन भावुक हो गए। इस मौके पर राजस्थान सेवादल प्रभारी गोविंद भाई पटेल, ज्योति खन्ना, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन हटेला, राजेंद्र एडवाना, संभाग प्रभारी विमल भाटी, जिला प्रभारी भीमराज जाखड़, बीकानेर जिलाध्यक्ष रामनिवास गोदारा, हंसराज बिश्नोई, जोधपुर जिलाध्यक्ष हेमन्त शर्मा आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News