अंडर फोर्टीन सुब्रतो कप के लिए उन्होंने हरियाणा प्रदेश की टीम से खेलने का गौरव प्राप्त हो चुका है।
- प्रभुवाला, अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम किया रोशन
उकलाना। (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) खंड के गांव प्रभुवाला के फुटबॉल खिलाड़ी अजय बेदी उर्फ संगम का चयन संतोष ट्रॉफी के लिए हुआ है उनका चयन 2 जनवरी को फुटबॉल संघ हरियाणा द्वारा जारी सूची में किया गया है। जिसमें 22 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। फुटबॉल में संतोष ट्रॉफी सबसे बड़ी मानी जाती है और गांव नहीं आसपास के लिए यह बड़ा खुशी का विषय कि अजय बेदी इस ट्रॉफी के लिए खेलेगा।
अजय बेदी 2009 से फुटबॉल खेल रहे हैं जबकि 2013 में पहली बार राज्य स्तर पर खेल चुके हैं और अंडर फोर्टीन सुब्रतो कप के लिए उन्होंने हरियाणा प्रदेश की टीम से खेलने का गौरव प्राप्त हो चुका है। उस समय उन्होंने अनेक प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अजय बेदी उर्फ संगम हालाकि फतेहाबाद जिले की ओर से खेलते आ रहे हैं उन्होंने अपनी शिक्षा भी फतेहाबाद जिला के भूना से ग्रहण की और अब लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में बीएससी सपोर्ट्स अंतिम वर्ष के छात्र भी है और इसी खेल उपलब्धि के कारण उसका वहां निशुल्क दाखिला भी है। अजय बेदी ने बताया कि उन्होंने फुटबॉल की शुरुआत गांव के प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार ऊर्फ छिली से की जो आजकल शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने भूना में मनोज कुमार, जसमेर श्योराण व फतेहाबाद राजेश से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया और विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
गांव में वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ कर रहे हैं अभ्यास
वहीं उन्होंने बताया कि पूर्ण गांव खेलों के लिए हमेशा सहयोग करता है। जिस कारण गांव का स्टेडियम में लाइट होने के कारण रात्रि के मैच भी हो सकते हैं और उन्होंने मौजूदा सरपंच की अधिक सराहना करते हुए कहा कि अनिल कुमार ने सरपंच बनने के बाद फुटबॉल के लिए और अधिक सहयोग देने को कहा हैं । उन्होंने बताया कि हरियाणा टीम का पहला मैच 7 जनवरी को पश्चिम बंगाल के साथ 9 जनवरी को मध्यप्रदेश, 11 को छत्तीसगढ़ तथा 13 को महाराष्ट्र के साथ मैच होगा। उनके चयन पर गांव के सरपंच अनिल कुमार, पंचायत समिति सदस्य रविंद्र मलिक, मनजीत काला, संदीप, अंकुश, रमन बेदी, सोनू लाइनमैन, जग्गू गोलकीपर, रिंकी, प्रद्युमन, मनीष आदि ग्रामिणो व आसपास के क्षेत्र वासियों ने भी उन पर बधाई दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।