निकाय मंत्री ने अबोहर में जमीन घोटाला करने के लगाए थे आरोप
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया जाएगा। पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल के चचेरे भाई परमजीत सिंह लाली बादल ने उन पर अबोहर में जमीन घोटाला करने के आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों पर सफाई देते हुए रविवार को लाली बादल ने कहा कि वह सिद्धू पर मानहानि का केस करेंगे।
विधान सभा में सिद्धू की ओर से उनके खिलाफ दिया गया बयान झूठा है। साथ ही सिद्धू ने मुझे चोर भी कहा है। लाली बादल ने कहा कि अबोहर में जो जमीन उन्होंने वर्ष 2008 में खरीदी थी वो साढ़े नौ मरले है जबकि सिद्धू कह रहे हैं कि उन्होंने 80 करोड़ की लागत से नौ एकड़ जमीन खरीदी है।
आरोपों को बताया निराधार
उन्होंने कहा कि उक्त कांग्रेसी मंत्री की ओर से उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने बताया कि अदालत में अभी छुट्टियां चल रही हैं जैसे ही अदालत खुलेगी उनकी ओर से नवजोत के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो जमीन अबोहर में उन्होंने खरीद कर बेची थी उसके एक एक कागज उनके पास हैं और रेव्नयू रिकार्ड के अनुसार वह सही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।