परमजीत रंधावा ने सिख कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार किया ग्रहण

Jaipur News

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड के मनोनीत अध्यक्ष परमजीत सिंह रंधावा ने विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ मदरसा बोर्ड भवन स्थित अपने कक्ष में अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। रंधावा ने कहा कि गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड का गठन सिखों के चौमुखी विकास के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि सिख समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। Jaipur News

गौरतलब है गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड के वह प्रथम अध्यक्ष होंगे। मंगलवार को ही अल्पसंख्यक मामलात व वक़्फ विभाग ने श्री रंधावा की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। राज्य सरकार के नियुक्ति आदेशों के अनुसार श्री रंधावा का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। इस अवसर पर राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार, अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक जमील अहमद कुरैशी, उपनिदेशक डा॰ महमूद अली खान, सहायक निदेशक सुशील कुमार उपस्थित रहे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– जानें ‘One Nation’, ‘One Election’ से क्या होगा फायदा, पहली बार कब हुआ ̵…