अंबाला में अब पुलिस के साथ पैरामिलिटरी भी संभालेगी सुरक्षा की कमान

Paramilitary and Police in Ambala sachkahoon

शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर

  • बीते एक माह में हो चुकी स्नेचिंग की दो दर्जन से अधिक वारदातें

सच कहूँ/कंवरपाल, अंबाला। अंबाला में कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अब अंबाला पुलिस के साथ साथ पैरामिलिटरी के जवान भी जिले की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। बुधवार को अंबाला शहर के इंको चौक पर यह सुरक्षा कर्मी तैनात थे तथा यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इनकी तैनाती की गयी है। हालांकि लोग यह सोच रहे थे कि शायद रिलायंस स्टोर को दोबारा से खोला जा रहा है, इसलिए यहां मॉल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की हुई है, लेकिन असल में इन्हें शहर में सुरक्षा के लेकर यहां तैनात किया गया है। बता दें कि अंबाला में बीते एक माह में स्नेचिंग की करीब दो दर्जन वारदातें हो चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर अंबाला छावनी में एटीएम केंद्रो पर लोगों से पैसें छीनने की वारदातें भी हो चुकी हैं। हर मुख्य चौक व चौराहे पर करीब 5-5 जवानों को तैनात किया गया है। अंबाला की बात करें तो जेल लैंड, कालका चौक, इंको, छावनी में सुभाष पार्क, दिलीपगढ़, फुटबाल चौंक, ग्वाल मंडी, सेवा समिति स्कूल चौक, डेहा कालोनी, प्रकाश हलवाई चौक सहित अनेक स्थानों पर पैरामिलिटरी के जवान तैनात किये गये हैं।

दो दर्र्जन चौकों पर रहेगी कड़ी नजर

स्नेचिंग की वारदातों में देखने को मिलता है कि अपराधी वारदातों को अंजाम देने के बाद कुछ पल में ही फरार हो जाते हैं। अपराधी भागने न पायें, इस लिए अब पैरामिल्टरी जवान भी पुलिस का साथ देंगे और सुरक्षा व्यवस्था को चौकस करेंगे। अंबाला में किसान आंदोलन को देखते हुए पैरामिल्टरी के जवान कुछ समय पहले ही तैनात कर दिये थे, अब इन जवानों को चौक चौराहों पर लगाकर कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए तैनात कर दिया है। अंबाला में लगभग दो दर्र्जन ऐसे चौक हैं, जहां पर पूरा दिन भीड़ भाड़ लगी रहती है। जिस कारण यहां पर अपराधिक वारदातें बनी होने का भय बना रहता है। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पैरामिलिटरी जवानो को तैनात करने का निर्णय लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।