पंजाब सरकार के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा सभी जिलों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) प्रदेश में बिगड़ते माहौल को मद्देनजर रखते हुए पंजाब सरकार के आह्वान पर केंद्र सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनात कर दिया है, ताकि पंजाब में शांतिपूर्वक माहौल रखा जा सके। इसके तहत बठिंडा जिले में तीन बीएसएफ की कंपनियां तैनात की गई हैं, जो कि बीती शुक्रवार देर रात को बठिंडा पहुंच चुकी थीं। शनिवार से बीएसएफ के जवानों ने जिले में सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है। पंजाब पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ के जवानों ने जिले भर में नाकाबंदी की और वाहनों की चेकिंग की गई।
यह भी पढ़ें:– एक दिन में 7844 विद्यार्थियों के नये दाखिले
यह कंपनियां जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए अपना काम करेंगी।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कुछ दिन पहले केंद्र सरकार से पंजाब में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य में अर्ध सुरक्षा बलों की तैनाती शुरु की। इसके मुताबिक बीएसएफ की तीन कंपनियां बठिंडा जिले में भेजी गई है। बठिंडा में कानून व्यवस्था बनाए रखने की कमान बीएसएफ के जवानों ने संभाल ली है। बीएसएफ जवानों के साथ पंजाब पुलिस के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। शनिवार को शहर के कई चौराहों पर बीएसएफ की तैनाती की गई है। बीएसएफ के जवानों ने आज संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की और संदिग्धों से पूछताछ की।
एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि बठिंडा को बीएसएफ की तीन कंपनियां मिली हैं, जो पंजाब पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगी। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में नाकाबंदी के चलते संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कोई किसी तरह की शरारत न कर सके इसके लिए पंजाब पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि बठिंडा पुलिस के साथ बीएसएफ के जवान कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपनी ड्यूटी निभाएंगे। उन्होंने जिले के निवासियोंसे पंजाब पुलिस को पूरा सहयोग देने की अपील की।
लुधियाना में भी 5 कम्पनियों ने संभाली कमान
लुधियाना। पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आने वाले दिनों में जी 20 सम्मेलन के प्रोग्राम पंजाब में होने है। जिसे लेकर सुरक्षा पंजाब में कड़ी की गई है। हर शहर में पैरामिलिट्री फोर्स के मुलाजिम हथियारों से लैस तैनात किए गए हैं। कमिश्नरेट पुलिस में भी पैरामिलिट्री फोर्स की पांच कंपनियां आई है। जिसे सभी थानों में डिवाइड कर दिया गया है। अब पंजाब पुलिस के मुलाजिमों के साथ पैरामिल्ट्री फोर्स के मुलाजिम भी तैनात रहेंगे ताकि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी रहे और लोगों से भी अपील की है कि वह किसी तरह के भय में न रहे यह सब उनकी सुरक्षा को लेकर ही किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।