परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव का किया सम्मान

Hanumangarh News
परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव का किया सम्मान

भाविप सदस्यों के साथ साझा किए कारगिल युद्ध के अनुभव

हनुमानगढ़। भारत विकास परिषद इकाई हनुमानगढ़ संगम के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित समारोह में परमवीर चक्र विजेता सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर योगेंद्र यादव का सम्मान किया गया। समारोह में परिषद के संरक्षक सुरेंद्र गाडी, अध्यक्ष महेश जसूजा, सचिव आशीष सक्सेना, कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने वीरता और साहस की मिसाल बने योगेंद्र यादव को पुष्प हार और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। Hanumangarh News

कार्यक्रम के दौरान योगेंद्र यादव ने कारगिल युद्ध के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे दुश्मन के भारी हमले के बीच वे अपने साथियों के साथ शेरशाह पहाड़ी पर विजय पाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान उन्हें 17 गोलियां लगीं, लेकिन अदम्य साहस और जीवटता के बल पर वे पहाड़ी से नीचे सुरक्षित आए। अस्पताल में इलाज के दौरान जब उन्हें उनके अद्भुत साहस के लिए देश के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किए जाने की जानकारी मिली, तो उन्होंने गर्व और विनम्रता के साथ इसे देश के वीर सैनिकों को समर्पित कर दिया।

योगेंद्र यादव की वीरता को नमन करते हुए उनके अनुभवों को प्रेरणादायी बताया

समारोह में परिषद के भूतपूर्व अध्यक्ष विकास जुनेजा, भूतपूर्व सचिव अंकुर मुंजाल, भूतपूर्व कोषाध्यक्ष सिंपल बंसल, दिनेश जुनेजा, भारतेंदु सैनी, अरुण अग्रवाल, मनोज सिडाना, राजेंद्र कासनिया, महेंद्र और पम्मी समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने योगेंद्र यादव की वीरता को नमन करते हुए उनके अनुभवों को प्रेरणादायी बताया। परिषद पदाधिकारियों ने कहा कि समारोह का उद्देश्य देश के वीर-सपूतों का सम्मान कर समाज में देशभक्ति की भावना का प्रसार करना और युवा पीढ़ी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करना था।

समारोह में देशभक्ति के गीतों और देश की रक्षा में प्राण अर्पण करने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया गया। इस मौके पर भारत विकास परिषद इकाई हनुमानगढ़ संगम की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। नई कार्यकारिणी के गठन से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की आशा व्यक्त की गई। Hanumangarh News

Lawrence Gang’s Gangster Arrested: लॉरेंस गैंग का बड़ा गैंगस्टर दुबई से राजस्थान पुलिस ने धरा