शिमला। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक पैराग्लाइडर के क्रैश होने से पायलट की मौत हो गई। वह सिक्किम का रहने वाला था। बताया जाता है कि पायलट पैराग्लाइडिंग के एडवांस कोर्स के लिए बिलासपुर पहुंचे थे,जिसमें से एक पायलट की गोविंद सागर झील में गिरने से मौत हो गई । (Paraglider Crash) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पायलट जब पैराग्लाईडर की लैंडिंग करवा रहा था तो उसी समय वह अनियंत्रित होकर गोविंद सागर झील में गिर गया है जिस कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि यह हादसा गत दिवस हुआ जब एडवांस कोर्स पर पायलट आया था। वह सिक्किम का रहने वाला था, जिसके घर पर सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।