Papaya Leaf In Dengue: क्या आप बदलते मौसम में डेंगू से परेशान हैं? अगर हां, तो इस तरह करे पपीते के पत्तों का इस्तेमाल, बेहद जल्द मिलेंगी राहत

Papaya Leaf In Dengue
Papaya Leaf In Dengue: क्या आप बदलते मौसम में डेंगू से परेशान हैं? अगर हां, तो इस तरह करे पपीते के पत्तों का इस्तेमाल, बेहद जल्द मिलेंगी राहत

Papaya Leaf In Dengue: इस दौरान भारत के कई राज्यों से इस बदलते मौसम में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। बतां दें कि जब भी इसका प्रकोप फैलता हैं, तो लोगों की चिंताएं बढ़ जाती हैं। डेंगू की समस्या में शरीर के प्लेटलेट्स काउंट तेजी से कम होने लगते हैं, जिससे मरीज की हालत गंभीर हो सकती हैं, हालांकि इस समस्या का एक नेचुरल समाधान पपीते के पत्तों में पाया गया हैं, यानि पपीते के पत्तों का सही तरीके से इस्तेमाल करके प्लेटलेट्स की संख्या को तेजी से बढ़ाया जा सकता हैं, जिससे मरीज की रिकवरी में मदद मिलती हैं।

दरअसल डेंगू वायरस जब शरीर में प्रवेश करता हैं, तो शरीर के प्लेटलेट्स काउंट पर इसका सीधा असर पड़ता हैं, प्लेटलेट्स की संख्या सामान्यतः 1.5 से 4.5 लाख प्रति माइक्रोलिटर होटी हैं, लेकिन डेंगू के कारण यह संख्या तेजी से गिरने लगती है, जब प्लेटलेट्स की संख्या 20 हजार से भी कम जाती हैं, तो यह स्थिति बेहद हीं गंभीर हो जाती हैं, ऐसे में मरीज को तत्काल मेडिकल हेल्प की जरूरत होती हैं, और प्लेटलेट्स बढ़ाने के उपाय किए जाने जरूरी होते हैं।

क्या है पतीते के पत्तों का महत्व? Papaya Leaf In Dengue

बता दें कि पपीते के पत्तों का रस प्राकृतिक उपचार के रूप में डेंगू के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता हैं, पपीते के पत्तों में मौजूद कारपेन नामक कंपाउंड प्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ाने में मदद करता हैं, यह शरीर के इम्यून सिस्टम को भी बढ़ाता हैं, जिससे मरीज तेजी से स्वस्थ हो सकता हैं, साथ ही पपीते के पत्तों में विटामिन ए, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर को डेंगू से लड़ने में ताकत देते हैं।

Human Eye: कितने मेगापिक्सल की होती है इंसान की आंख? बहुत लोग नहीं दे पाते इस बात का जवाब!

कैसे करें पपीते के पत्तों का इस्तेमाल

पपीते के पत्तों का जूसः- पपीते के पत्तों को धोकर साफ कर लें और फिर उन्हें पीसकर रस निकाल लें, रोजाना 1-2 चम्मच पपीते के पत्तों का ताजा रस पीने से प्लेटलेट्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती हैं, इसे दिन में 2 बार सेवन करें। सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले आप इसे ले सकते हैं।

पपीते के पत्तों का काढ़ा: पपीते के पत्तों को उबालकर काढ़ा भी तैयार किया जा सकता हैं, इसके लिए 4-5 पत्तों को पानी में डालकर उबाल लें, जब पानी आधा रह जाएं, तो इसे छानकार थोड़ा ठंडा होने दें और फिर पी लें, यह काढ़ा डेंगू के मरीजो के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं।

पपीते के पत्तों का पेस्टः- पपीते के पत्तों का पेस्ट बनाकर भी इसे सेवन किया जा सकता हैं, पत्तों को पीसकर इसका पेस्ट तैयार करें और रोजाना 1 चम्मच पेस्ट खाने से प्लेटलेट्स में सुधार हो सकता हैं।

ध्यान रखने योग्य बातेः- Papaya Leaf In Dengue

  • पपीते के पत्तों का सेवन करते समय ध्यान रखें कि इन्हें ताजा ही इस्तेमाल किया जाए, पत्तो का रस या काढ़ा हमेशा ताजा बनाकर ही पीएं, क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व ताजगी में ही ज्यादा असरकारी होते हैं।
  • गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति पपीते के पत्तों का सेवन करने से पहले अपने नजदीकि डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • यदि प्लेटलेट्स की संख्या 20,000 से भी कम हो जाती हैं, तो केवल घरेलू उपायों पर निर्भर न रहें, इस स्थिति में तत्काल अस्पताल के पास लें जाएं।

अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर्स से संपर्क कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।