ब्यास नदी पर बना पैंटून पुल टूटा, 16 गांवों का संपर्क टूटा

Pantoon Bridge

बाढ़ के बाद चल रहा था रेत निकालने का काम |Pantoon Bridge

  • ट्रॉली के ज्यादा ओवरलोड होने की कारण पैंटून पुल टूटा

सुल्तानपुर लोधी (सच कहूँ न्यूज)। दरिया ब्यास के मंड क्षेत्र में रेत माफिया की मनमानी के चलते दरिया ब्यास (Pantoon Bridge) पर बना पैंटून पुल टूट गया है। कुछ पैंटून अपनी जगह से हिल भी गए हैं। इससे इलाके के 16 गांवों का संपर्क टूट गया है। यहां बाढ़ के बाद रेत निकालने का काम अभी शुरू ही हुआ था कि ट्रॉली ओवरलोड होने से खस्ताहाल पुल की फट्टियां टूट गईं। बतां दें कि इस क्षेत्र में माइनिंग पुलिस की मिलीभगत के बिना संभव ही नहीं है क्योंकि सारे वाहन इसी पुल से होकर निकलते हैं।

तरनतारन को जोड़ने वाला पक्का पुल अभी निर्माणधीन | Pantoon Bridge

सुल्तानपुर लोधी के इस मंड क्षेत्र में लोगों के आने जाने का यही एक मात्र रास्ता है जबकि तरनतारन को जोड़ने वाला पक्का पुल अभी निर्माणधीन है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलने पड़ेगी। दूसरी ओर, प्रशासन ने पुल की शीघ्र मरम्मत का दावा किया है। बाढ़ की वजह से दरिया में रेत खनन का काम काफी दिन से ठप था। मंगलवार रात ट्रॉली से रेत निकालने का पहली ही मामला सामने आया था। इसी बाच ट्रॉली के ज्यादा ओवरलोड होने की वजह से पैंटून पुल टूट गया।

इस संबंध में मलकीत सिंह का कहना है कि आम लोगों के लिए तो अपने खेत में भी गड्डा मारने की मनाही है लेकिन दरिया जिसमें कुदरती तौर पर रेत आती रहती है, उससे मिलीभगत के जरिए माइनिंग कर कुछ लोग पैसे कमाने में लगे है। इसे रोकने के लिए सरकार कोई पुख्ता नीति लाए ताकि आम लोगों को रेत सस्ती कीमत पर मिल सके।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।