Humanity: पंकज सरदाना ने जन्मदिन पर किये 13 मानवता भलाई काम

Humanity

चंडीगढ़ (एमके शायना)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए चंडीगढ़ निवासी पंकज सरदाना ने (Humanity) मानवता भलाई के 13 कार्य कर अपना जन्मदिन मनाया। सुबह उन्होंने पक्षियों के लिए दाना पानी रखकर अपने पहले दिन की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने गायों को रोटी डाली और लंपी स्किन से ग्रस्त गायों को स्प्रे छिड़ककर नहलाया। इसके बाद उन्होंने ‘स्माइल आॅन इनोसेंट फेस’ मुहिम के तहत जरूरतमंद बच्चों को चॉकलेट और खाने पीने का सामान वितरित किया और जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें वितरित की और करियर काउंसलिंग मुहिम के तहत कुछ बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए करियर गाइडेंस प्रोवाइड करवाई। इस उपरांत उन्होंने जरूरतमंद मरीज के लिए दवाई का प्रबंध करवाया।

Humanity

अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने एक अति जरूरतमंद परिवार को राशन भी वितरित किया। इसी तरह अनाथ मातृ-पितृ मुहिम के तहत उन्होंने बुजुर्ग को फू्रट किट भेंट की। इसके साथ ही जरूरतमंद बेटी की शादी मेंभी आर्थिक सहयोग दिया। पूज्य गुरु जी के पावन वचन अनुसार ‘काऊ मिल्क पार्टी’ करके अपना जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही पौधारोपण और रक्तदान भी किया।

यह भी पढ़े- fast food: सोया चाप खाने वाले सावधान !

पूज्य गुरु जी से मिली मानवता भलाई की प्रेरणा | Humanity

Humanity

पंकज सरदाना ने बताया कि उसे ये पावन प्रेरणा डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है। उन्होंने बताया कि अपने जन्मदिन पर जरूरतमंदों की मद्द कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। अपने जन्मदिन पर इन मानवता भलाई के कार्यों को करने की प्रेरणा का सारा श्रेय पूज्य गुरु जी को जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।