Panipat: रोड एसोसिएशन ने रावण दहन से पहले किया पुतला दहन

Panipat

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। रावण दहन से पहले वीरवार को गोहाना रोड एसोसिएशन (Panipat) के सदस्यों ने पुतला दहन करके रोष प्रदर्शन किया। गोहाना रोड वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित गोयल के नेतृत्व में गोहाना रोड के व्यापारियों ने प्रशासन की शवयात्रा निकालकर रोष प्रकट किया। शहर का सबसे व्यस्त गोहाना रोड जोकि कई जिलों को आपस में जोड़ता है, यह रोड पिछले 16 महीनों से टूटा पड़ा है। रोड टूटा होने के कारण यहां रोजाना एक्सीडेंट होते हैं और दुकानदारों के कामकाज भी ठप हो पड़े हैं। जिसको लेकर उन्होंने शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया। प्रधान ने बताया कि पिछले 16 महीनों में हम अनेक बार विधायक, सासंद, डीसी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी एससी, वन विभाग व सम्बन्धित अधिकारियों के चक्कर काट चुके, लेकिन कही से भी कोई हल नहीं निकला। आखिर में हमें सड़क पर उतर कर अपनी बात कहने के लिए मजबूर होना पड़ा। प्रधान ललित गोयल ने कहा व्यापारी स्वभाव से हमेशा शान्त स्वभाव का होता है, वह तब-तब ही सड़क उतरा है जब-जब पानी सिर पर से उतरा है।

सड़का का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग | Panipat

गोहाना रोड वेल्फेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश सैनी कहा कि हमारी मांग है कि प्रशासन सड़क के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करे। महासचिव योगेश गोयल ने पानीपत के प्रशासन, विधायक और सांसद से सीधा सवाल किया कि आधा किलोमीटर की सड़क बनाने के लिए कितना समय लगेगा? सड़क निर्माण में पहले वाले सारे काम बाद में किए गए। बाद वाली खुदाई पहले की गई। इसमें ठेकेदार गलत है तो उस पर कार्यवाही हो, अगर एक्सईएन जिम्मेदार हैं तो उन्हें सस्पेंड किया जाए। वहीं कोषाध्यक्ष रामकुमार ने सवाल उठाया कि प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शहर के धरातल पर मुआयना करने आएंगे या एसी आॅफिस से ही शहर चलाएंगे ? प्रदर्शन में गोहाना रोड मार्केट, गणपति हैंडलूम मार्केट, महाराजा अग्रसेन टावल मार्केट, अग्रवाल मार्केट के सभी दुकानदारों ने हिस्सा लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।