पानीपत: एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

training camp sachkahoon

पानीपत…(सन्नी कथूरिया)। शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर(Training Camp) का आयोजन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इसराना के सामुदायिक भवन में किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ग्राम संस्थाएं, सदस्य सीआरपी व अन्य सदस्यों को एक संपन्न संबंधित सतर सुधार व क्षमता संवर्धन है कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा नवयुवक कला संगम द्वारा हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचकूला के सौजन्य से किया गया प्रशिक्षण में 34 स्वयं सहायता समूह सदस्य ने अपनी सहभागिता दी यह प्रशिक्षण सकीम के सफल निबंध क्रियान्वयन स्टाफ के उत्तरदायित्व प्रोसीडिंग लेजर बुक ,कैश बुक एवं अन्य रिकार्ड रखरखाव वित्तीय प्रबंधन, आदि विषयों पर दिया गया|

कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक संजीव चहल ने बताया कि टीम की सफलता के लिए हमें धरातल स्तर पर कार्य करना होगा व बाजार की आवश्यकता समझनी होगी उसी के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण(Training Camp) देकर हम समूह को सफल व आत्मनिर्भर बना सकते हैं प्रशिक्षण में प्रशिक्षक की सहायक पायल ने अपने संबोधन में सदस्यों को रिकॉर्ड रखरखाव लेजर व अन्य पुस्तकों के सुचारू रूप से चलाने में रखरखाव पर बात की प्रशिक्षण में मुंतजीर आलम जिला कार्यक्रम प्रबंधक पानीपत एवं ओम प्रकाश राणा इंचार्ज सतपाल मुख्या क्लार्क डीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।