झाड़खेड़ी पहुंचने पर पानीपत मेयर कोमल सैनी का भव्य स्वागत

Kairana News
Kairana News: झाड़खेड़ी पहुंचने पर पानीपत मेयर कोमल सैनी का भव्य स्वागत

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: पानीपत मेयर कोमल सैनी का पैतृक गांव झाड़खेड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प-मालाएं पहनाकर भव्य अभिनंदन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा प्रदान किये गए स्नेह पर भाजपा महापौर गदगद नजर आई। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की पानीपत मेयर कोमल सैनी अपने पैतृक गांव झाड़खेड़ी में पहुंची। जहां पर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर में समारोह आयोजित करके उनका भव्य अभिनंदन किया। इस दौरान गांव की महिलाओं एवं पुरुषों ने पुष्प मालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। Kairana News

कार्यक्रम की अध्यक्षता रणवीर सैनी व संचालन सुरेन्द्र सैनी ने किया। इससे पूर्व, ग्रामीणों ने कस्बे के पानीपत बाईपास पर पहुंचने पर नवनिर्वाचित महापौर कोमल सैनी का डीजे व ढोल आदि बजाकर अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक आर्य, पानीपत के वार्ड-11 से महिला पार्षद अंजना गुर्जर, मेयर कोमल सैनी के ससुर रामकुमार सैनी व पति दिनेश सैनी, निजी सहायक सागर स्वामी, संदीप प्रधान, प्रताप जगनपुर, डॉ. रफल चौहान, गुरदास प्रधान, सुभाष प्रधान, अंकुर प्रधान, निर्देश सैनी समेत सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप