पानीपत (Panipat) (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। शहर की अशोक विहार कॉलोनी कुटानी रोड निवासी 80 वर्षीय लख्मी चंद इन्सां अपनी जीवन रूपी सांसारिक यात्रा पूरी करके सचखंड जा विराजे हैं। लख्मी चंद इन्सां की अंतिम इच्छा अनुसार उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी आंखें दान करके किसी की अंधेरी जिंदगी को रोशनी देने का महान कार्य किया है। Eye Donation
लख्मी चंद इन्सां ने आंखें दान करने का प्रण लिया हुआ था | Eye Donation
जिले के ब्लॉक नांगल खेड़ी के प्रेमी सेवक डा.सत्यवीर इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए मानवता भलाई कार्य के (ज्योति दान) के तहत लख्मी चंद इन्सां ने आंखें दान करने का प्रण लिया हुआ था, जोकि आज उनके परिवार वालों ने आंखें दान करके उनका वो प्रण पूरा कर दिया है। Eye Donation
जनसेवा दल के सदस्य चमन लाल गुलाटी ने बताया कि आंखें महादान इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता, क्योंकि आंखें दान करने से अंधेरी जिंदगी को रोशनी मिलती है। आंखें दान करने के इस कार्य में करनाल माधव भाई बैंक की टीम के साथ जन सेवा दल की टीम भी मौजूद रही। Eye Donation
Income Tax Slabs FY 2024-25: जानें, कितना भरना पड़ेगा अब टैक्स!